लखीमपुर खीरी: बाघिन ने तीन शावको को दिया जन्म, सड़क पर देख लोगों के थमे कदम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के गोला रेंज जंगल में एक बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है। शुक्रवार को बाघिन ने बांकेगंज-कुकरा सड़क पारकर तीनों शावकों को मैलानी रेंज जंगल से सटे गन्ने के खेत में पहुंचाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सड़का पर दिखी शावको के साथ दिखी बाघिन
सड़का पर दिखी शावको के साथ दिखी बाघिन


लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के गोला रेंज (Gola Range) जंगल में एक बाघिन (Tigeress) ने तीन शावकों (Cubs) को जन्म दिया है। शुक्रवार को बाघिन ने बांकेगंज-कुकरा सड़क (Bankeganj-Kukra Road) पारकर तीनों शावकों को मैलानी रेंज (Malani Range) जंगल से सटे गन्ने के खेत में पहुंचाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शावकों के साथ सड़क पार कर रही बाघिन को देखकर राहगीरों के कदम थम गए। काफी देर तक सड़क पर आवागमन बंद रहा। 

यह भी पढ़ें | Jaipur: नन्हें शावकों के जन्म से नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की बढ़ी रौनक, पर्यटन को लगेंगे पंख

गांव मे खौफ, अफसर खुश

मानव-वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं से एक तरफ जहां गोला और मोहम्मदी रेंज के गांवों के ग्रामीण त्रस्त हैं। वहीं बाघों के बढ़ते कुनबे देख विभागीय अफसर खुश हैं। हाल ही में दक्षिण खीरी वन प्रभाग की गोला रेंज के कलिंजरपुर जंगल में एक बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है। लोगों को इसकी जानकारी तब हुई, जब बाघिन अपने शावकों को लोहिया पुल के पास शुक्रवार सुबह नौ बजे बांकेगंज-कुकरा सड़क पारकर एक-एक कर दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन के मैलानी रेंज जंगल में ले जाने लगी। बाघिन ने तीनों शावकों को गोला रेंज से निकालकर मैलानी रेंज जंगल से सटे गन्ने के खेत में पहुंचा दिया।

बाघिन को शावको के शाथ देख ग्रामीणों में खलबली 

यह भी पढ़ें | पन्ना अभयारण्य में बढ़ा बाघ का परिवार, दो बाघ शावकों का जन्म, जानिये ये खास बातें

इस दौरान वीडियो बनाने की होड़ मची रही और ग्रामीण शोर मचाते रहे। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर रास्ते से हटाया। रेंजर मैलानी निर्भय प्रताप शाही ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि बाघिन अपने बच्चों के साथ है। उसके प्राकृतवास में खलल न डालें और छेड़छाड़ न करें। वह आक्रामक हो सकती है। दक्षिण खीरी वन प्रभाग के डीएफओ संजय विश्वाल ने बताया कि गोला रेंज जंगल की कलिंजरपुर बीट में एक बाघिन के तीन बच्चों को जन्म देने की सूचना मिली है। सुरक्षा के लिहाज से बाघिन और शावकों की निगरानी कराई जा रही है। हलांकि बाघिन ने अपने तीनों शावकों को सुरक्षित मैलानी रेंज जंगल के पास खेत में पहुंचा दिया है।










संबंधित समाचार