सोनौली बार्डर पर युवक के पास मिले लाखों नेपाली रूपए, बाइक के साथ अभियुक्त पर की बड़ी कार्रवाई
भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर एक युवक को लाखों रूपए के नेपाली करेंसी व बाइक के साथ गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
सोनौली (महराजगंज): लोकसभा चुनाव में पचास हजार से अधिक रूपए की रकम ले जाने पर अब व्यक्ति पुलिस को हिसाब देंगे।
इसके लिए गठित जांच टीम जगह-जगह जांच भी कर रही है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः दीपावली से पहले सोनौली में भारी विस्फोटक बरामद, जानिये पूरा अपडेट
इसी क्रम में सोनौली थाना क्षेत्र के फरेंदा तिवारी में एक युवक कौशल गिरी पुत्र चकबहादुर (32 वर्ष) निवासी ग्राम सुकरौली को तीन लाख बीस हजार नेपाली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने इस अभियुक्त की यामहा एफ जेड बाइक यूपी 56 एवी 0590 को भी बरामद किया है।
यह भी पढ़ें |
सोनौली बार्डर पर एक तस्कर धराया, भारी मात्रा में प्याज व यूरिया बरामद, जानें पूरा मामला
इस संबंध में थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि करेंसी व बाइक के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।