महराजगंजः लाखों रूपये हुए खर्च लेकिन शुरू नहीं हो सका शुलभ शौचालय, जानिये नौतनवा ब्लॉक के गांव का हाल
महराजगंज के नौतनवा ब्लॉक के शिवपुरी गांव में लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद भी सुलभ शौचालय शुरू नहीं हो सका है। यहां के ग्रामीण खुले में शौच को मजबूर हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः नौतनवा ब्लॉक के शिवपुरी गांव में लाखों रूपये खर्च कर सुलभ शौचालय तो बना, लेकिन ग्रामीणों के लिए यह सुलभ शौचालय बेमतलब साबित हो रहा है। शौचालय में ताला लटका हुआ है। ग्रामीण शौचालय न जाकर खुले मे शौच को मजबूर हो गए हैं। बावजूद विभाग के जिम्मेदारों की नींद नहीं टूट रही है।
सुलभ शौचालय में न टंकी व न टोटी
कहने के लिए शिवपुरी गांव में लाखों रूपये खर्च कर शौचालय का निर्माण करा दिया गया है। लेकिन अभी तक न तो शौचालय में पानी की सप्लाई नहीं हुई और नहीं अन्य कोई व्यवस्था। बिजली कनेक्शन का कोई अता-पता नहीं है। टायल भी नहीं लगाए गए हैं। सुलभ शौचालय में गंदगी का अंबार है। शिकायत के बाद भी आज शौचालय का ताला नहीं खुला। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: भाजपा सांसद पंकज चौधरी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
भूतखाने में तब्दील हुआ सुलभ शौचालय
शिवपुरी में बिजली का उजाला न होने से पूरी तरह से सुलभ शौचालय भूतखाने में तब्दील हो गया है। दीवारों के प्लास्टर टूटने शुरू हो गए हैं। दीवार के रंग भी बेदरंग हो गए हैं। दीवारों में चहु ओर जाले दिखाई दे रहे हैं। न तो इसकी सफाई की जाती है और न ही इसे कोई देखने आता है।
खर्च होता है मरम्मत का पैसा
शौचालय बंद है, फिर भी हर महीने अन्य संसाधनों की मरम्मत के नाम पर तीन हजार रूपये प्रति माह खर्च हो रहा है। छह हजार रूपये समूह की महिलाओं को मानदेय दिया जा रहा है। हालात यह है कि ग्रामीणों की शिकायत पर जिम्मेदारों की कुम्भकर्णी नींद नहीं खुल रही है। ग्राम विकास अधिकारी प्रिया दूबे ने बताया कि समूह को नोटिस जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पिकअप वैन छोड़ भागे पशु तस्कर, एक दर्जन मवेशी मुक्त
बंद शौचालय पर क्या बोले जिम्मेदार
बीडीओ अमरनाथ पांडेय ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच के लिए कड़े निर्देश दिये गये है। शौचालय बंद होने पर संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।