महराजगंज: भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पकड़ाई नशीली दवाओं की बडी खेप, दो तस्कर पुलिस शिकंजे में
भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चाक चौबंद सुरक्षा के दावों बाद भी तस्करों के हौसले बुलंद हैं। बुधवार को बरगदवा एसएसबी मार्ग से चरस और नशीली दवाओं की बड़ी खेप सहित दो तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
![चरस एवं नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार 2 तस्कर।](https://static.dynamitenews.com/images/2024/02/07/large-consignment-of-drugs-caught-on-india-nepal-international-border-two-smugglers-in-police-custody/65c35a687205b.jpg)
बरगदवा बाजार (महराजगंज): बरगदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरगदवा चौराहे के पास एसएसबी मार्ग के पास से नशीले दवाओं की खेप पकड़ी गई, इसके साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पुलिस और एसएसबी टीम की छापेमारी गांजा तस्कर गिरफ्तार, देखिये वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर परसा मलिक की तरफ से आ रहे बाईक सवार दो युवकों को एसएसबी रोड के पास तलाशी के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान इनके पास से एक थैले में नशीली दवाईयां, ओनेरेक्श सीरप 21 पीस, 100 एमपुल डाइजापाम इंजेक्शन, 146 रैपर बग्यूरनाफिन इंजेक्शन न्यूफिन, 2 अदद मोबाइल वीबो, एस कीपैड, एक प्लेटिना बाईक गाडी नंबर यूपी56 एए 2974 एवं 21300 रूपए नगद नेपाली करेंसी बरामद की गई। थाना बरगदवा पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 19/2024 धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट व 419, 420, 468 भादिवि पंजीकृत कर रिमांड हेतु न्यायालय भेजा गया।
यहां के निवासी हैं तस्कर
गिरफ्तार तस्कर दीपेश गौड (20 वर्ष) पुत्र गोरख गौड, थाना बरगदवा बाजार महराजगंज जबकि दूसरा तस्कर गणेश (23) पुत्र रामप्रकाश थाना बरगदवा बाजार महराजगंज का निवासी है।
नेपाल में भी सजा काट चुके तस्कर
इस संबंध में थानाध्यक्ष बरगदवा स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि इससे पूर्व दोनों तस्कर परासी राष्ट्र नेपाल में दो वर्ष की सजा काट चुके हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के अलावा हेड कांस्टेबिल राजेश कुमार यादव, कांस्टेबिल पवन एवं अमन सिंह रहे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: भारत में प्रवेश कर रहे दो चीनी नागरिक हिरासत में, जानिये आखिर क्या है मामला