भारत से नेपाल जा रही प्याज की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, नेपाली मोटरसाइकिल भी जब्त
महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र में गैस गोदाम के पास से भारी मात्रा में प्याज के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गईं हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नौतनवा (महराजगंज): नौतनवा पुलिस द्वारा सोमवार को तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया। नेपाल की तरफ जा रही दो मोटरसाइकिल पुलिस को दिखाई दी। पुलिस ने रोकना चाहा तो यह फरार होने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दो तस्करों को दबोच लिया।
इनके पास से प्याज बरामद कर कस्टम को सुर्पुद कर दी गई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: प्याज निर्यात पर प्रतिबंध से भारत-नेपाल सीमा पर सैकड़ों ट्रकों का जमावड़ा, एक्सपोर्टर्स में हड़कंप
दो नेपाली मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया है।
यह हुए गिरफ्तार
थानाध्यक्ष नौतनवा मनोज राय ने बताया कि देवेन्द्र नाउ पुत्र परशुराम निवासी दोगहरी वार्ड नंबर 10 थाना भैरहवा जिला रूपनदेही तथा दूसरे तस्कर विकास अग्रहरी पुत्र कैलाश अग्रहरी निवासी सिद्धार्थनगर पालिका वार्ड नंबर 3 थाना भैरवा जिला रूपनदेही राष्ट्र नेपाल, को 10 बोरी प्याज के साथ गिरफ्तार किया है।
दो नेपाली मोटर साइकिल जब्त कर ली गईं हैं।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: पुलिस और एसएसबी ने जब्त की लाखों की हेरोइन, तस्कर हुआ गिरफ्तार