Chetan Chauhan: यूपी में हापुड़ के ब्रज घाट पर राजकीय सम्मान के साथ आज 3 बजे होगा चेतन चौहान का अंतिम संस्कार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी चेतान चौहान का अंतिम संस्कार आज दोपहर बाद हापु़ड़ के ब्रज घाट पर किया जायेगा। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..

यादों में रह गये चेतन चौहान
यादों में रह गये चेतन चौहान


लखनऊ/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी चेतन चौहान का अंतिम संस्कार आज दोपहर बाद 3 बजे हापु़ड़ के ब्रज घाट पर किया जायेगा। चेतन चौहान का निधन रविवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुआ। वे कोरोना से संक्रमित थे, जिसके बादे वे किडनी और हृदय संबंधी परेशानी से जूझ रहे थे। 

यह भी पढ़ें.. यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन, मेदांता अस्पताल में थे भर्ती

चेतन चौहान का निधन कल शाम 4.30 बजे कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ। पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं और क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने चेतन चौहान के निधन पर भारी शोक जताया।

यह भी पढ़ें | Ahmed Patel: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल का निधन, कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में थे भर्ती

यह भी पढ़ें.. Uttar Pradesh: योगी सरकार में मंत्री चेतन चौहान की हालत गंभीर, मेदांता में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर

73 वर्षीय चेतन चौहान 11 जुलाई को कोरोना पॉजीटिव पाये गये थे, जिसके बाद उन्हें लखनऊ पीजीआी में भर्ती कराया गया लेकिन हालात गंभीर होने पर 15 अगस्त को वहां से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। 

 

यह भी पढ़ें | Ram Vilas Paswan: पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास पासवान, बेटे चिराग ने नम आंखों से दी मुखाग्नि

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

चेतन चौहान कोरोना वायरस के संक्रमण के अलावा किडनी और हृदय संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे। मेदांता अस्पताल में उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था, जहां कल उन्होंने अंतिम सांस ली।










संबंधित समाचार