Ram Temple: भूमि पूजन के लिये तैयार अयोध्या, शंखनाद के साथ हनुमानगढ़ी में विशेष पूजा शुरू, जानिये पूरा कार्यक्रम
राम नगरी अयोध्या में कल होने वाले भूमि पूजन की तैयारियां अब अंतिम चरण में है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट से जानिये अयोध्या में चल रहा हर ताजा अपडेट..
अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम मंदिर निर्माण के लिये होने वाले भूमि पूजन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। राम नगरी को अभूतपूर्व तरीके से सजाया-संवारा गया है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां भूमि पूजन में हिस्सा लेने वाले हैं। भूमि पूजन का कार्यक्रम कल अभिजीत मुहर्त में होना है। आज शंखनाद के साथ हनुमान गढ़ी में विशेष पूजा-अर्चना शुरू कर दी गयी है। आज सुबह 8 बजे से राम अर्चना के साथ हनुमान गढ़ी में पूजा आरंभ हो गई है।
भूमि पूजन में हिस्सा लेने के लिये पीएम मोदी कल अयोध्या पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को करीब 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे और करीब तीन घंटे अयोध्या में रहेंगे। मोदी कल रामलला के दर्शन भी करेंगे और यहां एक 'पारिजात' वृक्ष का रोपण भी करेंगे। कल बुधवार दोपहर करीब 12 बजे के आसपास भूमि पूजन होना है, लेकिन उससे पहले आज ही सभी मेहमान अयोध्या पहुंच जाएंगे।
यह भी पढ़ें |
Ram Mandir: ऐतिहासिक राम नगरी में आज नये इतिहास की नींव, सज-धज कर तैयार अयोध्या, गवाह बनेगी पूरी दुनिया
भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये आने वाले धर्माचार्यों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का रामनगरी अयोध्या पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। आज शाम तक बाहर से आने वाले लगभग सभी लोग यहां पहुंच जाएंगे।
भूमि पूजन के विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिये श्रीराम मंदिर के ट्रस्ट की ओर कुल 175 लोगों को निमंत्रण भेजा गया है, इनमें करीब 135 संत शामिल हैं जो देश के अलग-अलग हिस्सों से आएंगे। सभी को इसके लिये बकायदा कोडिंग वाला निमंत्रण पत्र दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Ram Temple LIVE: अयोध्या में रामार्चन पूजा, सभी देवी-देवताओं का किया जा रहा आह्वान, भक्तिमय हुई रामनगरी
ट्रस्ट की ओर से सबसे पहला न्योता इकबाल अंसारी को दिया गया, जो सुप्रीम कोर्ट में बाबरी मस्जिद की ओर से पक्षकार थे। इकबाल अंसारी भूमि पूजन के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत भी करेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को विशिष्ट अतिथि के तौर पर बुलाया गया है, राम मंदिर आंदोलन की अगुवाई करने वाले अशोक सिंघल के परिवार के सदस्यों को भी बुलाया गया है।
अयोध्या में कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त किये गये हैं। जनपद की सभी सीमाएं सील होंगी। इसलिये आवागमन के लिये पूरे रूट का डायवर्जन कर दिया गया है। जनपद में किसी भी तरह के वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा। रूट डायवर्जन 5 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। अयोध्या के चप्पे-चप्पे को सजा दिया गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते विशेष सावधानियां बरती जा रही है और नियमों का ख्याल रखा जा रहा है। इसलिए 90 साल से अधिक के लोगों को नहीं बुलाया जा रहा है।