लता मंगेशकर के स्वास्थ्य में सुधार: अस्पताल

डीएन ब्यूरो

दिग्गज गायिका लता मंगेशकर के स्वास्थ्य में अब सुधार के संकेत दिख रहे हैं लेकिन उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में वक्त लगेगा।

लता मंगेशकर
लता मंगेशकर


मुंबई: दिग्गज गायिका लता मंगेशकर के स्वास्थ्य में अब सुधार के संकेत दिख रहे हैं लेकिन उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में वक्त लगेगा। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के कारण उन्हें सप्ताह की शुरुआत में ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता लेने जा रहे लंबा ब्रेक

यह भी पढ़ें | लता मंगेशकर की हालत ‘‘काफी बेहतर ’’: परिवार

अस्पताल से जुड़े एक सूत्र बताया कि 90 वर्षीय गायिका निमोनिया और सीने में संक्रमण से पीड़ित हैं। इससे किसी भी व्यक्ति को उबरने में समय लगता है।

अपने सात दशक के करियर में मंगेशकर ने कई भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं।

यह भी पढ़ें | Happy Birthday Lata Mangeshkar: रामनाथ कोविंद ने दी जन्मदिन की बधाई

यह भी पढ़ें: अक्षय, कैटरीना ने रिक्रिएट किए ‘नमस्ते लंदन’ का सीन

उन्हें भारतीय सिनेमा के सबसे महान पार्श्व गायकों में से एक माना जाता है। उन्हें 2001 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया था। (भाषा)










संबंधित समाचार