Encounter in Auraiya: औरैया में ताबड़तोड़ फायरिंग में बदमाश को लगी पुलिस की गोली

डीएन ब्यूरो

औरैया में चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त घायल हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

औरैया में देर रात मुठभेड़
औरैया में देर रात मुठभेड़


औरैया: जनपद के बिधूना थाना क्षेत्र के पशुआ पुल के पास शुक्रवार तड़के 3 बजे चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त घायल हो गया है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपराध व अपराधियों के खिलाफ़ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बिधूना थाना की पुलिस टीम पशुआ पुल के पास चैकिंग कर रही थी। पुलिस को देखकर एक संदिग्ध यू टर्न लेकर भागने लगा।

यह भी पढ़ें | Sonbhadra Encounter: लूटकांड का हुआ पर्दाफाश, बदमाशों के साथ ऐसे भिड़ी पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला

जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया। अभियुक्त जैसे ही कच्चे रस्ते की तरफ मुड़ा उसकी बाइक मिट्टी में फिसल गयी और वह नीचे गिर गया। अभियुक्त ने तुरंत पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में अभ्युक्त के बाएं पैर पर गोली लगी है।

अभियुक्त की पहचान लवकुश उर्फ कुश पुत्र आदेश निवासी कैरावली थाना करहल जनपद मैनपुरी के रूप में की गई है। इसके उपर पहले से 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। अभ्युक्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Deoria: पुलिस मुठभेड़ के दौरान निहाल सिंह हत्याकांड में शामिल 3 आरोपी गिरफ्तार










संबंधित समाचार