Latest News Headlines: जानिये देश और दुनिया की दिन भर की सबसे बड़ी और जरूरी खबरें, पढ़िये ये खास बुलेटिन

डीएन ब्यूरो

डाइनामाइट न्यूज़ के पाठक खबरों के इस खास बुलेटिन में देश और दुनिया की सबसे बड़ी और ताजा खबरें एक साथ पढ़ सकते हैं, वो भी दो मिनट में। शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

मुख्य समाचारों का विशेष बुलेटिन
मुख्य समाचारों का विशेष बुलेटिन


नई दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज़ के पाठक खबरों के इस खास बुलेटिन में देश और दुनिया की सबसे बड़ी और ताजा खबरें एक साथ पढ़ सकते हैं, वो भी दो मिनट में। शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

1) नेपाल में यति एयरलाइन विमान दुर्घटना में 68 लोगों की मौत: बचाव अधिकारी

काठमांडू, नेपाल के पोखरा में रविवार को हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान पांच भारतीयों समेत 72 लोगों को लेकर जा रहा एक नेपाली यात्री विमान रविवार को नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई। एक बचाव अधिकारी ने यह जानकारी दी।

2) नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार थे पांच भारतीय

काठमांडू, नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय दु्र्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार 10 विदेशियों में पांच भारतीय नागरिक भी शामिल थे। नेपाल में भारतीय दूतावास ने यह जानकारी दी।

3) वंदे भारत ‘गुलामी की मानसिकता’ से बाहर निकलकर ‘आत्मनिर्भरता’ की तरफ बढ़ने का प्रतीक: प्रधानमंत्री

हैदराबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मकर संक्रांति के अवसर पर दो तेलुगु भाषी राज्‍यों-तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्‍सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि यह ट्रेन दोनों राज्यों की साझा संस्कृति तथा विरासत को जोड़ेगी।

4) निर्वाचन आयोग सोमवार को राजनीतिक दलों के समक्ष ‘रिमोट वोटिंग मशीन’ का प्रदर्शन करेगा

निर्वाचन आयोग सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रवासी मतदाताओं के लिए ‘रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (आरवीएम) का प्रोटोटाइप दिखाएगा।

यह भी पढ़ें | Latest News Headlines जानिये देश और दुनिया की सबसे बड़ी और जरूरी खबरें, पढ़िये ये खास बुलेटिन

5) सरकार स्वतंत्रता के अंतिम स्तंभ ‘न्यायपालिका’ पर कब्जा करना चाहती है : कपिल सिब्बल

नयी दिल्ली, राज्यसभा सदस्य और पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने रविवार को आरोप लगाया कि सरकार न्यायपालिका पर ‘‘कब्जा’’ करने का प्रयास कर रही है।

6) भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक सोमवार से एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में

नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 16 जनवरी (सोमवार) से राजधानी स्थित नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के कन्वेंशन सेंटर में होगी।

7) स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों की भूमिका बताने के लिये अमित शाह की जरूरत नहीं : तुषार गांधी

कोझिकोड, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देश के स्वतंत्रता आंदोलन में सशस्त्र क्रांतिकारियों के योगदान के बारे में बात करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि ‘बापू’ ने खुद उनकी भूमिका को स्वीकार किया था।

8) वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मजबूत रक्षात्मक रुख बरकरार रखा जा रहा: थलसेना प्रमुख

बेंगलुरु, थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रविवार को कहा कि भारतीय सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर एक मजबूत रक्षात्मक रुख अपनाए हुए है और वह हर प्रकार की आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

9) छोटे-बड़े सभी चुनाव पहले की तरह मतपत्रों से हों, बसपा किसी दल से गठबंधन नहीं करेगी: मायावती

यह भी पढ़ें | Latest News Headlines: इस वक्त के मुख्य समाचार पढ़िये इस विशेष बुलेटिन में, जानिये देश-दुनिया की खास खबरें

लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर सवाल उठाए और मतपत्रों से चुनाव कराने की मांग की।

10) पाकिस्तान: पंजाब विधानसभा भंग, राज्यपाल ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री पद के लिए 17 जनवरी तक नामांकन मांगे

लाहौर : पाकिस्तान में पंजाब के राज्यपाल बालीगुर रहमान द्वारा मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही की सलाह पर हस्ताक्षर करने से इनकार किए जाने के 48 घंटे बाद पंजाब विधानसभा संविधान के अनुसार शनिवार शाम भंग हो गई।

11) दिसंबर तिमाही में कारोबारी भरोसा सूचकांक दो साल के उच्चस्तर पर पहुंचा

नयी दिल्ली, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सीआईआई का कारोबारी भरोसा सूचकांक पिछले दो साल के अपने उच्चस्तर 67.6 पर पहुंच गया, जबकि सितंबर तिमाही में यह 62.2 रहा था।

12) कोहली और गिल का शतक, भारत ने श्रीलंका को 391 रन का लक्ष्य दिया

तिरुवनंतपुरम, अच्छी फॉर्म में चल रहे विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के शतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से भारत ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट पर 390 रन बनाए।

13) टीका कार्यक्रमों के बारे में गलत सूचनाओं से परेशान हैं टीका समर्थक

साउथम्पटन (इंग्लैंड), सांसद एंड्रयू ब्रिजेन को कोविड टीकों के बारे में लगातार गलत सूचना देने के लिए 11 जनवरी को कंजरवेटिव पार्टी से निलंबित कर दिया गया था, जिसमें टीकों की सुरक्षा के बारे में कई झूठे दावे भी शामिल थे। उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम को ‘तबाही’ बताया था।










संबंधित समाचार