UP: औरैया में किशोर न्याय बोर्ड की मांग को लेकर कोर्ट के बाहर वकीलों का प्रदर्शन, नारेबाजी
उत्तर प्रदेश के औरैया शहर में जिला न्यायालय के पास किशोर न्याय बोर्ड की स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने शनिवार को कार्य से विरत होकर न्यायालय के मुख्य गेट पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।
औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया शहर में जिला न्यायालय के पास किशोर न्याय बोर्ड की स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने शनिवार को कार्य से विरत होकर न्यायालय के मुख्य गेट पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें |
Bundelkhand Expressway: जानिये कब हो सकता है यूपी में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण, अफसरों ने लिया जायजा
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश राजपूत ने कहा कि ककोर में स्थापित किशोर न्याय बोर्ड से वादकारियों को लगातार हो रही दिक्कतों के कारण अधिवक्ताओं में भारी नाराजगी है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: औरैया में मासूम बच्चियों से दुष्कर्म के आरोपी पाॅस्को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, लगा इतने लाख जुर्माना
औरैया शहर में जिला न्यायालय के पास किशोर न्यायालय को स्थापित करने को लेकर जिला बार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को कई बार मांग पत्र सौंपा, फिर भी अभी तक उक्त न्यायालय को औरैया में स्थापित न किया जाना चिंताजनक है। (यूनिवार्ता)