गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों द्वारा आज ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया था। ये रैली धीरे-धीरे हंगामे में बदल गई, जिस दौरान कई हिंसक चीजें भी हुई। हालांकि अब किसान भी सिंघु बॉर्डर की ओर लौट रहे हैं, लेकिन हंगामे के बाद भी हालात चिंताजनक हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए हंगामे के बाद के हालात
जबरदस्त हंगामा
आज गणतंत्र दिवस के मौके पर एक ओर देश गर्व महसूस कर रहा था, वहीं दूसरी ओर देश में एक जबरदस्त हंगामा हुआ है।
ट्रैक्टर रैली एक हंगामे में तब्दील हो गई
किसानों द्वारा आयोजित की गई ट्रैक्टर रैली एक हंगामे में तब्दील हो गई। जिसमें पुलिस और किसानों के बीच भी काफी झड़प हुई।
लाल किले पर संगठन का झंडा
इन सब के बाद किसानों ने लाल किले पर संगठन का झंडा फहरा दिया। यह झंडा वहां फहराया गया था, जहां 15 अगस्त को प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं।
दिल्ली पुलिस भी एक्शन में
इस हंगामे के बाद दिल्ली पुलिस भी एक्शन में आ गई है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस उपद्रवियों पर ताबड़तोड़ एफआईआर दर्ज करेगी और उन्हें चिन्हित कर गिरफ्तारियां करेगी।
इंटरनेट सेवाओं को आधी रात तक के लिए बंद कर दिया गया
दिल्ली के कई इलाकों में ऐहतियातन इंटरनेट सेवाओं को आधी रात तक के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही दर्जन भर मेट्रो स्टेशन भी बंद करने का निर्णय लिया गया है।
लाल किले के गेट को बंद करने का आदेश
लाल किले के गेट को बंद करने का आदेश दिया गया है।
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से बयान जारी
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से बयान जारी किया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि हमारे सभी प्रयासों के बावजूद, कुछ व्यक्तियों ने मार्ग का उल्लंघन किया और निंदनीय कृत्यों में लिप्त रहे। असामाजिक तत्वों ने घुसपैठ की, लेकिन आंदोलन शांतिपूर्ण रहा।
गृह मंत्रालय में बैठक
ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद गृह मंत्रालय में बैठक हो रही है, जिसमें कई अधिकारी शामिल हैं। दिल्ली में सुरक्षा के हालात पर ये बैठक हो रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें