बिहार में विधान परिषद चुनाव स्थगित
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने बिहार में विधान परिषद के शिक्षक, स्नातक और विधानसभा क्षेत्र से होने वाले चुनाव को तत्काल स्थगित कर दिया है।
पटना: कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने बिहार में विधान परिषद के शिक्षक, स्नातक और विधानसभा क्षेत्र से होने वाले चुनाव को तत्काल स्थगित कर दिया है।
आयोग के आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि इस संबंध में निर्देश निर्गत कर दिया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बिहार विधान परिषद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चार और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चार सीटों पर होने वाले चुनाव को तत्काल स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र से नौ सीटों के लिए होने वाले चुनाव को भी स्थगित कर दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि इन सभी सीटों पर चुनावी प्रक्रिया अब स्थगित रहेगी। समीक्षा के बाद आयोग नए सिरे से चुनाव कराने की तिथि जारी करेगा।(वार्ता)
यह भी पढ़ें |
बिहार में महिला और बच्चे की रिपोर्ट आई निगेटिव, संक्रमितों की संख्या 29
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें