यूपी में रिश्वतखोरी पहुंची चरम पर, देवरिया में घूसखोर लेखपाल निलंबित, जाने पूरा मामला
देवरिया जनपद के बरहज तहसील से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक लेखपाल के रुपये लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

देवरिया: उत्तर प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे ताजा मामला जनपद के बरहज तहसील से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक लेखपाल के रुपये लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो के प्रकाश में आने के बाद उपजिलाधिकारी विपिन द्विवेदी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लेखपाल समशुल हक को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी प्रारंभ कर दी गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बरहज तहसील के राजस्व निरीक्षक भलुअनी द्वारा 21 मार्च 2025 को जारी की गई आख्या में बताया गया है कि लेखपाल समशुल हक के खिलाफ रुपये लेने से संबंधित एक वीडियो क्लिप इंटरनेट पर फैल गई है, जिसने प्रशासन की गहरी चिंता को जन्म दिया। इस वीडियो के सामने आते ही प्रशासन ने तात्कालिक प्रभाव से कार्रवाई करने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें |
देवरिया पुलिस का चैकिंग अभियान, युवक के पास से ये हुआ बरामद
उपजिलाधिकारी विपिन द्विवेदी ने कहा, "हम भ्रष्टाचार को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेंगे। लेखपाल के खिलाफ यह कार्रवाई केवल एक शुरुआत है। हमारी नीति है कि जो भी सरकारी सेवा में भ्रष्टाचार करेगा, उसके खिलाफ कठोरतम कदम उठाए जाएंगे।"
विभागीय जांच में यह देखा जाएगा कि क्या लेखपाल ने अनुशासनहीनता का उल्लंघन किया या क्या आरोपों के पीछे कोई और कारण है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि इस मामले में जनहित के लिए यह आवश्यक है कि सभी आरोपों की गहनता से जांच की जाए।
यह भी पढ़ें |
Crime in Deoria: देवरिया में नरकंकाल मिलने से हड़कंप, चर्चाएं चरम पर