लक्ष्मीपुर रेंज में एक और तेंदुए की मौत, दो तेंदुओं की संदिग्ध मौत से वन विभाग कटघरे में

डीएन संवाददाता

महराजगंज के लक्ष्मीपुर रेंज में संदिग्ध परिस्थितियों में एक तेंदुए की मौत हो गई है। तेंदुए की मौत के साथ ही वन विभाग की बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

संदिग्ध परिस्थितियों में तेंदुए
संदिग्ध परिस्थितियों में तेंदुए


महराजगंज: लक्ष्मीपुर रेंज में संदिग्ध परिस्थितियों में एक तेंदुए की मौत हो गई है। तेंदुए की मौत के साथ ही वन विभाग की बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लक्ष्मीपुर रेंज के मझौली गांव में शनिवार की सुबह एक तेंदुए को देखा गया था।

उसके बाद जानकारी मिली कि तेंदुए को ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया है। उसके बाद तेंदुए की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Child Helpline 1098 की नियुक्तियों पर भ्रष्टाचार के आरोप, ऑडियो वायरल, प्रशासन में हड़कंप

महीने के भीतर दूसरे तेंदुए की मौत, वन विभाग की बड़ी लापरवाही

तकरीबन एक महीने के भीतर इस रेंज की तरफ दूसरे तेंदुए की मौत होने पर वन विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।

रेंजर का बयान

यह भी पढ़ें | निचलौल में डाक्टरों की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, सीएमओ बोले- डीएन सिंह के खिलाफ होगी कार्रवाई

तेंदुए की मौत के मामले में डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान रेंजर वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि तेंदुआ मझौली गांव के मस्जिद में घुस गया था। जिसे बाद में ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। उसके बाद तेंदुए की मौत हो गई।










संबंधित समाचार