Leopard in Lucknow: लखनऊ में शादी समारोह में घुसा तेंदुआ, मैरिज हॉल में मची अफरा तफरी, जानिए क्या हुआ आगे
लखनऊ के एक शादी समारोह में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने अचानक तेंदुआ देखा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के बुद्धेश्वर रिंग रोड पर स्थित एक मैरिज लॉन में बुधवार रात एक शादी समारोह के दौरान अचानक एक तेंदुआ घुस आया जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। तेंदुए को इस तरह से देख दूल्हा-दुल्हन समेत सभी मेहमान जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान दो कैमरामैन घायल बताए जा रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लखनऊ के बुद्धेश्वर रिंग रोड पर स्थित एक मैरिज लॉन में बुधवार की रात अक्षय कुमार और ज्योति का शादी-समारोह चल रहा था। रात करीब 10 बजे दीपक नाम के एक व्यक्ति ने लॉन की दूसरी मंजिल पर तेंदुए को देखा। अचानक तेंदुए को सामने देखकर दीपक घबड़ाकर नीचे कूद गया। इससे उसे काफी चोट भी आ गई।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ में राज्यकर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर की पत्नी की मौत, शव फंदे से लटका मिला

सभी लोग अपनी जान बचाकर इधर उधर भागने लगे। आनन फानन में इस बात की सूचना वन विभाग को दी गई। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे वन दरोगा ने तेंदुए को रेस्क्यू करने की कोशिश की, लेकिन तेंदुए ने दरोगा मुकद्दर अली पर पंजा मार कर उन्हें जख्मी कर दिया।
शादी में नाश्ता कर रहे मेहमानों ने तेंदुए को देखा तो वह शोर मचाते हुए लॉन से बाहर की ओर भागने लगे हैं। इस भगदड़ में दो कैमरामैन भी चोटिल हो गए। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद रात के साढ़े तीन बजे वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ा लिया।
यह भी पढ़ें |
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज ऊर्जा विभाग की करेंगे समीक्षा
इसके अलावा वन विभाग ने आसपास के स्थायी निवासियों को सतर्क रहने और खिड़की-दरवाजे बंद रखने की सलाह दी है। तेंदुए के पकड़े जाने के बाद ही शादी की बाकी रस्में आगे बढ़ सकीं।