Uttar Pradesh: सोहेलवा वन्य क्षेत्र के नाले में मिला तेंदुए का शव, वन विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

डीएन ब्यूरो

बलरामपुर जिले के सोहेलवा वन्य क्षेत्र के बनकटवा रेंज में नाले से एक तेंदुए का शव मिला है। वन विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

बलरामपुर में मिला तेंदुए का शव
बलरामपुर में मिला तेंदुए का शव


बलरामपुर: बलरामपुर जिले के सोहेलवा वन्य क्षेत्र के बनकटवा रेंज में नाले से एक तेंदुए का शव मिला है। वन विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

वनाधिकारी डॉ सेममारन एम ने बताया कि बनकटवा रेंज के अहलाद नगर परसिया गांव के पास स्थित गोदहना पहाड़ी नाले में मंगलवार को एक नर तेंदुए का शव मिला है। इसकी आयु करीब एक वर्ष है।

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश: नौ वर्षीय बच्चे को तेंदुआ उठा ले गया, झाड़ियों में शव मिला

उन्होंने बताया, “तेंदुए के शव पर किसी प्रकार की चोट या अन्य कोई निशान नहीं हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी ।”

उन्होंने तेंदुए की बीमारी से मौत होने की आशंका जताई है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बलरामपुर में तेंदुए का हमला, हमले में 6 साल के बच्चे की मौत, शव खेत में मिला










संबंधित समाचार