UP by Election: यूपी में बेहद सुस्त मतदान, 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत के आंकड़े जारी

डीएन ब्यूरो

यूपी में वोटिंग बहुत ही सुस्त तरीके से हो रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

9 बजे तक 10 प्रतिशत से भी कम वोटिंग
9 बजे तक 10 प्रतिशत से भी कम वोटिंग


लखनऊ: यूपी में विधानसभा की 9 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। कई मतदान केंद्रों पर बूथ खाली पड़े हैं। सुबह-सुबह लोग मतदान स्थल पर वोट डालने के लिए नहीं निकल रहे हैं। सुबह 09 बजे तक बेहद सुस्त तरीके से वोटिंग हुई है।

आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक यूपी में 9.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें सबसे कम वोटिंग गाजियाबाद सीट पर हुई। ताजा आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक सबसे ज्यादा कुंदरकी और सबसे कम गाजियाबाद विधानसभा में मतदान हुआ है।  

किन सीटों पर हो रही है वोटिंग? 

यह भी पढ़ें | UP by Election: बसपा प्रत्याशी पीएन गर्ग ने किया मतदान

यूपी में आज 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसमें कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, फूलपुर, कुंदरकी और सीसामऊ सीट पर वोटिंग हो रही है। 

तीन बजे तक कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग?

कटेहरी विधानसभा में 49.43%, खैर विधानसभा में 39.00%, करहल विधानसभा में 44.64% मतदान, सीसामऊ विधानसभा में 40.29%, मझवां विधानसभा में 43.64% मतदान, कुंदरकी विधानसभा में 50.03% मतदान, गाजियाबाद विधानसभा में 27.44% मतदान, मीरापुर विधानसभा में 49.06% मतदान और फूलपुर विधानसभा में 36.58% वोटिंग हुई।

यह भी पढ़ें | UP by Election: मीरापुर सीट पर जबरदस्त हंगामा, भीड़ ने किया पथराव



 

 










संबंधित समाचार