जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की, ‘लाइव दर्शन’ की सुविधा शुरू की

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और श्रद्धालुओं के लिए ‘लाइव दर्शन’ की सुविधा शुरू की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

माता वैष्णो देवी मंदिर
माता वैष्णो देवी मंदिर


जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और श्रद्धालुओं के लिए ‘लाइव दर्शन’ की सुविधा शुरू की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के अध्यक्ष सिन्हा ने माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा पर रूपा प्रकाशन द्वारा ‘शक्ति की भक्ति’ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया।

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के मंदिर में की ‘छड़ी मुबारक’ की पूजा, जानिये पूरा अपडेट

उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने ‘महाअष्टमी’ के अवसर पर मंदिर का दौरा किया और केंद्र शासित प्रदेश की शांति, समृद्धि और प्रगति के लिए प्रार्थना की।

उन्होंने बोर्ड की वेबसाइट पर एक द्विभाषी चैटबॉट की भी शुरूआत की।

यह भी पढ़ें | वैष्णो देवी मंदिर को लेकर आई ये बड़ी खबर, पढ़ें पूरी ये खास रिपोर्ट

 










संबंधित समाचार