ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक करना होगा अनिवार्य
केंद्र सरकार ने पैन कार्ड, बैंक खातों और मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ने के निदेर्श दिये है। अब सरकार ड्राइविंग लाइसेंसों को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया पर विचार कर रही है।
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पैन कार्ड, बैंक खातों और मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ने के निदेर्श दिये है। अब सरकार ड्राइविंग लाइसेंसों को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया पर विचार कर रही है।
यह भी पढ़ें |
आधार कार्ड किस जगह अब होगा जरुरी और किस जगह नहीं, पढ़े इस खबर में..
डाइविंग लाइसेंसों को आधार कार्ड से लिंक कराने के बाद फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की समस्या दूर हो जायेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया के बारे में कोर्ट को जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
यूपी में कानून में भी सेंधमारी, कूट रचित आधार कार्ड बनाकर अपराधियों की कोर्ट से जमानत, दो गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सरकार एआईसी सारथी-4 नाम का एक सिस्टम तैयार कर रही है जिसके अंतर्गत सभी लाइसेंस आधार से जोड़े जाएंगे। यह साफ्टवेयर सभी राज्यों को कवर करेगा। इस सॉफ्टवेयर की मदद से डुप्लीकेट या फर्जी लाइसेंस बनाने पर लगाम लगेगा।