Lucknow: जमीन के नाम पर इनवेस्ट कराकर ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य अयोध्या से गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ ने जमीन के नाम पर इनवेस्ट कराकर ठगी करने वाले इनामी बदमाश को दबोचा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने बुधवार को जमीन के नाम पर इनवेस्ट कराकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय और जनपद सुलतानपुर के इनामी अभियुक्त को अयोध्या से गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी की पहचान अब्दुल हक उर्फ फहीम पुत्र मो० शलीम, निवासी सनाहा, थाना रौनाही, जनपद अयोध्या के रुप में हुई है।
आरोपी की गिरफ्तारी बुधवार को डेयौढी बाजार मोड़, थाना रौनाही के सामने, थाना रौनाही, जनपद अयोध्या से की गई।
जानकारी के अनुसार पुलिस को काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली की अभियुक्त अब्दुल थाना रौनाही, जनपद अयोध्या पर मौजूद है और जो कहीं भागने की फिराक में है। सटीक मिली सूचना पर टीम ने पहुँचकर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
Balrampur: चोरी का माल नेपाल में बेचने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, तीन बैट्री बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त अब्दुल हक उर्फ फहीम ने पूछताछ पर बताया कि वह वर्ष 2014 से वर्ष 2019 तक साइन सिटी कम्पनी में ड्राइवर के पद पर कार्य कर रहा था जो कम्पनी के एम०डी० आसिफ नसीम की गाड़ी चलाता था।
आसिफ नसीम ने इसके काम एवं विश्वश्नीयता को देखते हुए जनपद सुलतानपुर में शुरू की गयी कम्पनी की नयी साइट साइन सिटी प्रोक्सिमा डेपलपर्स में इसको बतौर पार्टनर रजिस्टर्ड कराया था।
कम्पनी में पार्टनर होने के होने कारण इसके विरूद्ध की कार्यवाही की गई। गिरफ्तारी से बचने के लिए इधर उधर स्थान बदल कर रह रहा था। अभियुक्त अब्दुल हक उर्फ फहीम के खिलाफ कई मामले दर्ज है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जनपद सुलतानपुर में मामला दर्ज किया है। पुलिस आगे की कार्रवई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: गोरखपुर में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: