चूरू के सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के चूरू में सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने शनिवार प्रदर्शन किया। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में 19 नये जिले बनाने की घोषणा की थी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


यपुर: राजस्थान के चूरू में सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने शनिवार प्रदर्शन किया। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में 19 नये जिले बनाने की घोषणा की थी।

स्थानीय लोगों ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों ने अपनी मांगों को लेकर राजमार्ग को जाम कर दिया। शनिवार को सुजानगढ़ का स्थानीय बाजार भी बंद रहा।

यह भी पढ़ें | Heat Wave: गर्मी की फिफ्टी… दिल्ली में टूटा 100 साल का रिकॉर्ड, चूरू में पारा 50 के पार पहुंचा

कुछ लोगों ने सुजानगढ़ से कांग्रेस विधायक मनोज कुमार के आवास के बाहर भी प्रदर्शन किया जिसके बाद वहां पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया।

सुजानगढ़ नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल कुलदीप ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत को सुजानगढ़ के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करना चाहिए।

यह भी पढ़ें | Road Accident: सालासर राजमार्ग पर कार और ट्रक की जोरदार टक्कर, हादसे में 4 की मौत

प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस पार्षद इकबाल खान भी शामिल थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विधानसभा में शुक्रवार को बजट पर बहस का जवाब देते हुए गहलोत ने 19 नए जिले और तीन संभाग बनाने की घोषणा की थी जिससे राज्य में जिलों की कुल संख्या 50 और संभागों की संख्या 10 हो गई।










संबंधित समाचार