Lockdown in Gorakhpur: गोरखपुर शहर के कैंट, गोरखनाथ एवं राजघाट इलाके में कल से लगेगा लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण के बढ़ते जोखिमों के मद्देनजर गोरखपुर शहर के कुछ क्षेत्रों में मंगलवार से फिर से लॉकडाउन शुरू करने की घोषणा की गयी है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की यह पूरी रिपोर्ट..
गोरखपुर: शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देजनर प्रशासन द्वारा शहर के कुछ क्षेत्रों में कल मंगलवार से फिर से लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गयी है। रक्षाबंधन को देखते हुए कुछ क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर दुकानों को खोलने की अनुलति दी गयी था लकिन अब कोरोना संक्रमण के जोखिम के मद्देनजर कुछ क्षेत्रों में कल से फिर लॉकडाउन लागू हो जायेगा।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: चौरी चौरा के सैकड़ों मजदूर फंसे कर्नाटक में, खाने के पड़े लाले
प्रशासन ने अपने आदेश में कुछ संशोधन करते हुए 4 अगस्त से गोरखपुर कैंट, गोरखनाथ एवं राजघाट में एक सप्ताह तक लॉक डाउन जारी रखने का घोषणा की है। इन क्षेत्रों के लोगों को लॉकडाउन के नियमों का विधिवत पालन करना होगा।
यह भी पढ़ें |
Lockdown in Delhi: दिल्ली में एक और हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान
प्रशासन ने रक्षाबंधन पर जनता की सुविधा के मद्दनजर गोरखनाथ, राजघाट, कोतवाली एवं तिवारीपुर में सोमवार को दुकान खोलने के आदेश दिये थे। लेकिन अब समीक्षा के बाद मंगलवार से गोरखपुर कैंट, गोरखनाथ एवं राजघाट में लॉकडाउन जारी रखने के आदेश दिये गये हैं।