Lohri Dressup Tips: आप भी लोहड़ी पर पाना चाहती हैं परफेक्ट पंजाबी लुक, तो आजमाएं ये टिप्स

डीएन ब्यूरो

लोहड़ी का त्योहार जल्द ही आने वाला है। ये त्योहार खासतौर से पंजाब में मनाया जाता है। अगर आप भी इस लोहड़ी पर पंजाबी लुक पाना चाहती हैं तो ये टिप्स आजमा सकती हैं।

लोहड़ी

लोहड़ी उत्तर भारत का एक सबसे लोकप्रिय त्यौहार है, लेकिन यह पंजाब के लोगों द्वारा काफी धूमधाम से मनाया जाता है।

पंजाबी टच

लोहड़ी वाले दिन ज्यादातर लड़कियां चाहती हैं, उनके लुक में पंजाबी टच जरूर आएं।

कुछ टिप्स

अगर आप भी इस लोहड़ी पर पंजाबी लुक पाना चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं।

ब्राइट कलर्स

लोहड़ी के त्योहार पर अगर आप ब्राइट और डडर्क कलर के कपड़े पहनेंगे तो ज्यादा अच्छी लगेंगी। आप ब्राइट कलर के पटियाला सूट पहन सकती हैं।

फुलकारी का दुप्पटा

पंजाबी कल्चर में फुलकारी का दुप्पटा मुख्या माना जाता है। लोहड़ी पर पंजाबी लुक पाने के लिए आप फुलकारी का दुप्पटा जरूर पहनें।

ज्वेलरी

परफेक्ट पंजाबी लुक के लिए आप हैवी ज्वेलरी और झुमका जरूर पहनें।








संबंधित समाचार