Lok Sabha Election: भाजपा उम्मीदवारों की एक और सूची जारी, यूपी की रायबरेली और केसरगंज सीट के प्रत्याशी घोषित

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को उम्मीदवारों की 17वीं लिस्ट जारी की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी की 17वीं लिस्ट जारी
भारतीय जनता पार्टी की 17वीं लिस्ट जारी


उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को उम्मीदवारों की 17वीं लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में बहु प्रतीक्षित रायबरेली सीट और कैसरगंज के उम्मीदवारों के नाम से पत्ते खुल गए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जैसी कि चर्चा थी, उसी के अनुसार कैसरगंज सीट से पार्टी ने बृजभूषण के बेटे करण भूषण को टिकट दी गई है। वहीं पार्टी ने रायबरेली के उम्मीदवार के नाम का भी खुलासा कर दिया है। पार्टी ने यहां दिनेश प्रताप सिंह को उतारा है।

यह भी पढ़ें | BJP 3rd List: BJP की तीसरी लिस्ट जारी, कोयंबटूर से मैदान में उतरेंगे अन्नामलाई

कौन हैं करण भूषण सिंह

बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण सिंह को कैसरगंज सीट से मैदान में उतारा है। दरअसल, करण भूषण सिंह (Karan Bhushan Singh) बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे हैं। 13 दिसंबर 1990 को जन्मे करण भूषण एक बेटी और एक बेटे के पिता हैं। वह डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें | BJP Manifesto: PM Modi ने जारी किया बीजेपी का संकल्प पत्र, 'युवा, महिला, किसान, गरीब' पर फोकस










संबंधित समाचार