Lok Sabha Election: पवन सिंह ने किया ऐलान, बिहार से ही लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, जानें किस सीट पर ठोंक रहे हैं ताल

डीएन ब्यूरो

भोजपुरी गायक पवन सिंह ने आसनसोल से बीजेपी का टिकट ठुकराने के बाद अब बिहार के काराकाट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भोजपुरी गायक पवन सिंह
भोजपुरी गायक पवन सिंह


बिहार: भोजपुरी गायक पवन सिंह ने ऐलान किया है कि वह बिहार के काराकाट से चुनाव लड़ेंगे। पवन सिंह ने ट्वीट किया है, कि माता गुरुतरा भूमेरू अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा। मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा। बता दें कि बीजेपी ने पवन सिंह को आसनसोल से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीजेपी का टिकट ठुकराने के बाद उन्होंने बाद में ट्वीट कर कहा था कि वह चुनाव लड़ेंगे, लेकिन यह साफ नहीं किया था कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे।

अब पवन सिंह ने ऐलान कर दिया कि वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल की सीट से नहीं, बल्कि बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। इस बीच, बीजेपी ने आसनसोल से पवन सिंह की जगह एसएस अहलूवालिया को उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें | Bihar Lok Sabha Election Voting: औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा, बिहार की 4 सीटों पर वोटिंग जारी, 38 उम्मीदवार पहले फेज में आजमा रहे किस्मत










संबंधित समाचार