Lok Sabha Election: सपा में शामिल हुए गुड्डू जमाली, अखिलेश यादव की मौजूदगी में साइकिल की सवारी का ऐलान

डीएन ब्यूरो

लोक सभा चुनाव से ठीक पहले बसपा के पूर्व नेता गुड्डू जमाली समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सपा में शामिल हुए गुड्डू जमाली
सपा में शामिल हुए गुड्डू जमाली


लखनऊ: लोक सभा चुनाव से ठीक पहले बसपा के पूर्व नेता गुड्डू जमाली बुधवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो गये। गुड्डू जमाली (Guddu Jamali) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मौजूदगी में एक प्रेस वार्ता के दौरान सपा ज्वाइन की। अखिलेश यादव ने पार्टी में जमाली का स्वागत किया। 
 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद और विधायक शामिल रहे। 

गुड्डू जमाली ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में लोक सभा चुनाव में साइकिल की सवारी करने का ऐलान किया।

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव ने आजमगढ़ जिला जेल में बंद सपा कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, ईवीएम को लेकर उठाया ये बड़ा सवाल

इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि लोक सभा चुनाव से पहले हमारा पीडीए परिवार लगातार  बढ़ता जा रहा है। इसमे कई अनुभवी और वरिष्ठ लोग शामिल हो रहे है। उन्होंने गुड्डू जमाली और उनके साथ आए लोगों का पार्टी में स्वागत किया।

इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि लोक सभा चुनाव से पहले हमारा पीडीए परिवार लगातार  बढ़ता जा रहा है। इसमे कई अनुभवी और वरिष्ठ लोग शामिल हो रहे है। 

अखिलेश यादव ने कहा कि हम पीडीए परिवार को जितना बढ़ा लेंगे, उतनी ही ताकत के साथ हम लोक सभा चुनाव में भाजपा को हराने का काम करेंगे। 

उन्होंने कहा गुड्डू जमाली और उनके साथ आए लोगों का पार्टी में स्वागत किया। अखिलेश यादव ने कहा कि गुड्डू जमाली कारोबार और समाज सेवा का काम भी करते है। समाजवादी परिवार में उनका पूरा सम्मान होगा। 










संबंधित समाचार