Lok Sabha Election: राजनाथ सिंह ने बस्ती में विरोधियों पर कसा बड़ा तंज, कहा-डायनासोर की तरह खत्म हो रही सपा-कांग्रेस

डीएन ब्यूरो

यूपी के बस्ती में शनिवार को प्रचार के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विरोधियों पर जमकर हमला किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बस्ती: लोक सभा चुनाव प्रचार के लिए बस्ती पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हरीश द्विवेदी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले भारत के बारे में अवधारणा थी कि भारत एक कमजोर और एक गरीब देश था लेकिन आज अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जब भारत बोलता है तो सारी दुनिया कान खोलकर सुनती है और देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा होता है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राजनाथ सिंह ने कहा कि हरीश द्विवेदी की प्रशंसा इस नाते में कहना चाहूंगा अपने क्षेत्र की समस्या को प्रभावी आवाज देना हो या देश की समस्या को आवाज देना हो तो आपके ही प्रतिनिधि हरीश द्विवेदी बहुत ही प्रभावी भूमिका निभाते हैं। इसलिए मैं हरीश द्विवेदी के लिए आया हूं और दूसरा कारण यहां आने का यह है कि आप देख रहे हैं 10 वर्षों से हम यहां मोदी जी के नेतृत्व में सरकार चला रहे हैं इसके पहले भी आपने बहुत सरकारों को काम करते हुए इस आजाद भारत में देखा है किसी एक राजनीतिक पार्टी ने भारत में हुकूमत की है तो वह कांग्रेस पार्टी है, बीच में हमारे श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई ने शासन किया उनके शासनकाल में जो कुछ कार्य हुआ आप सभी जानते हैं।

देश में चौड़ी चौड़ी सड़के बनने का सिलसिला किसी ने शुरू किया था तो वह अटल जी ने शुरू किया था, हम इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं मोदी जी का जहां तक प्रश्न है 10 वर्ष हो गए बहनों भाइयों कोई कह सकता है कि फला काम कर दिया गला काम छूट गया। यह कोई भी मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री हो उसके साथ हो सकता है लेकिन इतने गर्व के साथ कह सकता हूं कि मैंने जनता की आंखों में धूल झोंक कर राजनीति नहीं की है जनता की आंखों में आंखें डालकर राजनीति की है, इस सच्चाई को कोई झुठला नहीं सकता है।

आपके क्षेत्र में बहुत से सेना के अधिकारी व सेना के जवान हैं आपके जनपद में विदेश में भी जाने वाले बहुत से लोग हैं उनसे भी पूछिएगा आज से 10 साल पहले भी विदेश जाते थे। उनके लिए विदेश में लोगों की क्या राय थी। 10 साल पहले वहां क्या हालात थे हमने देखे थे जब भारत के किसी नेता को बोलने का समय होता तो दुनिया के बहुत से सारे देश कहते थे भारत बोल रहा है चलो चाय वगैरा नाश्ता करने के बाद फिर मीटिंग में आते हैं। 

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Election: बस्ती में अखिलेश यादव ने BJP पर जमकर साधा निशाना, लगाए ये आरोप

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत के बारे में अवधारणा थी भारत एक कमजोर और एक गरीब देश माना जाता था लेकिन भाइयों बहनों आपका सीना चौड़ा होना चाहिए. आज यदि भारत अंतरराष्ट्रीय मंचो पर बोलता है तो सारी दुनिया कान खोलकर सुनती है. यह दुनिया में भारत की हैसियत बनी है। 

लंबे समय तक कांग्रेस ने यहां हुकूमत की, चाहे पंडित जवाहरलाल नेहरू, चाहे श्रीमती इंदिरा गांधी जी रही हो चाहे राजीव गांधी जी रहे हो चाहे डॉक्टर मनमोहन सिंह जी रहे हो, हमारे श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी भी बहुत थोड़े दिनों के लिए रहे। जिन लोगों ने सरकार बनाई उन्होंने दावा किया हम भारत से गरीबी दूर करेंगे। मैं आपसे पूछना चाहता हूं 52 वर्षों तक इन लोगों ने हुकूमत की। भारत की कितनी गरीबी लोगों ने दूर की है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक व्यक्ति नहीं होता है बल्कि प्रधानमंत्री एक संस्था होती है. सभी को इस पद का सम्मान करना चाहिए लेकिन जो हकीकत है उसको मैं बयां करना चाहता हूं. भारत की गरीबी जिस हद तक तक समाप्त होनी चाहिए थी, उस हद तक नहीं हुई लेकिन आज मैं डंके की चोट पर कह सकता हूं कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनने के बाद यह मेरा आंकड़ा नहीं है यह नीति आयोग का आंकड़ा है. यह स्वास्थ्य संगठन है अंतरराष्ट्रीय एजेंसी का आंकड़ा है कि मोदी जी ने भारत की राजनीति में करिश्माई काम किया है 7- 8 वर्षों के अंदर ही भारत के 25 करोड लोगों को गरीबी रेखा से बाहर  करने में कामयाबी हासिल की है। 

किसी भी योजना में किसी के साथ हमारी सरकार बिना भेदभाव किए सभी पात्रों को सुविधा उपलब्ध करा रही है। कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने कहा था कि सरकार एक रुपए जनता के खाते में भेजती है तो वहां 15 पैसे पहुंचता है, लेकिन हमारी सरकार ने ऐसी व्यवस्था बनाई कि अब अगर एक रुपया दिल्ली से चलता है तो पूरा एक रुपया पात्रों के खाते में पहुंचता है। कहीं पर किसी तरीके कोई भ्रष्टाचार नहीं है।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: बस्ती में त्रिकोणीय मुकाबले के बीच जानिये किन मुद्दों पर वोट करेंगे लोग, देखिये जनता की LIVE राय

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ऐसा देश है जिसने दुनिया के दो देशों में चल रहे युद्ध को रुकवा कर अपने देश के 30000 से अधिक छात्र छात्राओं को वापस लाने का काम किया है। हमारे देश के लगभग 30000 बच्चे यूक्रेन में पढ़ते थे। कोई मेडिकल, कोई इंजीनियर, कोई मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था। उनके माता-पिता भारत में थे जिन्हे अपने बच्चों की चिंता थी कि यदि  बम गिरा हमारे बच्चों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा। लेकिन उन्हें विश्वास था कि यदि कोई इसका समाधान दे सकता है हमारे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। मैं उसे घटना का प्रत्यक्ष साक्षी हूं। 

आप लोगों ने 2017 में सपा की चेन उतार दी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी आप लोगों ने साइकिल की चेन नहीं चढ़ने दिया। 2022 में भी यही हुआ और अब सभी को विश्वास हो गया है की साइकिल में चेन चढ़ने वाली नहीं है। उसमें जंग लग चुकी है। 10 साल बाद जब बच्चों से पूछा जाएगा कांग्रेस को जानते हो तो बच्चे कहेंगे कौन कांग्रेस?

उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की हालत दिनों दिन पतली होती जा रही है आज के 10 साल के बाद बच्चों से पूछेंगे कि कांग्रेस कौन थी कांग्रेस को जानते हैं जानते हो तो बच्चे कहेंगे कौन कांग्रेस है जैसे सारी दुनिया से डायनासोर लुप्त हो गया है वैसा ही कांग्रेस भारत की राजनीति से लुप्त होने जा रही है।










संबंधित समाचार