Lok Sabha Election: 102 सीटों पर 1526 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में कैद, 4 जून को खुलेगा किस्मत का ताला
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शुक्रवार को पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है। पढ़िये पूरा अपडेट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शुक्रवार को पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जो शाम को 6 बजे तक चला। मतदान के लिये निर्धारित समय शाम 6 बजे तक भी कई केंद्रों पर मतदाताओं की कतार वोटिंग के लिये खड़ी थी, जिस कारण देर शाम तक वोटिंग चलती रही। कड़ी सुंरक्षा के बीच कुन मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा।
पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर 1526 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है। वोटिंग संपन्न होने के साथ ही 1526 उम्मीदवारों की किस्मत भी ईवीएम में बंद हो गई है। इन उम्मीदवारों के किस्मत का ताला 4 जून को खुलेगा।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Election: भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की चौथी सूची, 15 उम्मीदवारों का ऐलान, देखिये लिस्ट
पहले चरण के मतदान के लिये 16 करोड़ वोटर पंजीकृत थे।
देश में आज बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत 17 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग हुई। गढ़चिरौली और बस्तर जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी वोट डाले गये.
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Election: यूपी की 8 लोकसभा सीटों समेत 12 राज्यों की 88 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रथम चरण के मतदान को लेकर लोगों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह रहा। समय बढ़ने के साथ वोटिंग की रफ्तार भी बढ़ती गई।
लोकसभा चुनाव: 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत
उत्तर प्रदेश: 53.56%
उत्तराखंड: 57.54%
राजस्थान: 50.27%
बिहार: 46.32%
पश्चिम बंगाल: 77.57%
मध्य प्रदेश: 63.25%
तमिलनाडु: 62.02%
महाराष्ट्र: 54.85%
जम्मू कश्मीर: 65.08%