Lok Sabha Election: दूसरे चरण में 12 राज्यों की 88 सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन आज

डीएन ब्यूरो

दूसरे चरण में जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव होने हैं, उनमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अलावा बाहरी मणिपुर सीट का एक हिस्सा शामिल है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

88 सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन आज
88 सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन आज


नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है। वहीं 5 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जम्मू-कश्मीर में स्क्रूटनी 6 अप्रैल को होगी। दूसरे चरण के नामांकन के बाद 26 अप्रैल को मतदान होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दूसरे चरण में जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव होने हैं, उनमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अलावा बाहरी मणिपुर सीट का एक हिस्सा शामिल है।

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Election: गोरखपुर लोकसभा से 8 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, जानिए कौन हैं ये उम्मीदवार

यूपी की आठ सीटों पर 47 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार को 47 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण में आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 28 मार्च को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी ने वायनाड से दाखिल किया नामांकन, प्रियंका संग किया रोड शो

उन्होंने बताया कि अब तक 81 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. इसमें 47 प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन किया। दूसरे चरण में आठ संसदीय क्षेत्रों अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में 26 अप्रैल को मतदान होगा।










संबंधित समाचार