Lok Sabha Poll: अंतिम चरण की वोटिंग के बाद 1 जून को इंडिया गठबंधन की दिल्ली बड़ी बैठक, जानिये पूरी रणनीति

डीएन ब्यूरो

देश में लोकसभा चुनाव के लिये वोटिंग खत्म होने के बाद इंडिया गठबंधन के नेता दिल्ली में बड़ी बैठक करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मल्लिकार्जुन खरगे ने की प्रेस वार्ता
मल्लिकार्जुन खरगे ने की प्रेस वार्ता


नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव के लिये 1 जून को सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग होनी है। सातवें चरण का मतदान खत्म होने के बाद इंडिया गठबंधन के विपक्षी दलों के नेता दिल्ली में एक बड़ी बैठक करेंगे, जिसमें बहुमत मिलने पर सरकार बनाने समेत आगे के तमाम मुद्दों पर रणनीति बनाई जायेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक इंडिया गठबंधन की यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर होगी। बैठक में सियासी समीकरण समेत भावी राजीनिति से जुड़े अहम मुद्दों पर रणनीति तय की जायेगी। 

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Poll: देश की 88 सीटों पर 1202 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में बंद, जानिये 13 राज्यों में वोटिंग का पूरा अपडेट

हालांकि अभी यह सामने नहीं आ सका कि इस बैठक में विपक्षी दलों को कौन-कौन नेता भाग लेंगे। इससे पहले ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन की बैठक में शिरकत करने से साफ इनकार कर चुकी है।

इस बैठक की घोषणा से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस चुनाव में इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलने जा रहा है। उन्होंने भाजपा के 400 सीट जीतने के दावों को झूठ करार देते हुए कहा कि 4 जून को देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Election: यूपी की 14 सीटों समेत देश की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, इन दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर










संबंधित समाचार