Lok Sabha Poll: पलामू में बोले पीएम मोदी- आपके वोट की ताकत से आज भारत का दुनिया में डंका बज रहा है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पलामू में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आप सभी अपने एक वोट के महत्व को बहुत अच्छी तरह जानते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पलामू: लोकसभा चुनाव के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाओं का दौर लगातार जारी है। झारखंड के पलामू में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों को उनकी वोट की ताकत के बारे में बताया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी अपने एक वोट के महत्व को बहुत अच्छी तरह जानते हैं।
यह भी पढ़ें |
एक बार फिर 1 लाख करोड़ के पार हुआ जीएसटी कलेक्शन
उन्होंंने कहा कि 2014 में आपके एक वोट ने ऐसा काम किया, ऐसा काम किया कि पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र की ताकत को सलाम करने लग गई थी।
पीएम मोदी ने कहा, आपके आशीर्वाद से सीएम और पीएम के रूप में देशवासियों की सेवा करते हुए मुझे अब 25 साल हो जाएंगे. इन 25 वर्षों में आपके आशीर्वाद से मोदी पर एक पैसे के घोटाले का भी आरोप नहीं लगा है. मैं आज भी पद, प्रतिष्ठा, सुख-समृद्धि से दूर आज भी वैसा ही हूं, जैसा आपने मुझे यहां भेजा था।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: कैबिनेट मंत्री की जनसभा के पास लगे होर्डिंग से खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन, अफसर बेखबर