Lok Sabha Poll: उद्धव ठाकरे गुट को लोकसभा चुनाव से पहले झटका, पूर्व मंत्री ने दिया इस्तीफा

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बबन घोलप ने आगामी लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव से पहले बृहस्पतिवार को उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) से इस्तीफा दे दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बबन घोलप
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बबन घोलप


नासिक: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बबन घोलप ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) और राज्य विधानसभा चुनाव से पहले बृहस्पतिवार को उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) नीत शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) से इस्तीफा दे दिया।

नासिक रोड-देओलाली निर्वाचन क्षेत्र का लगातार पांच बार प्रतिनिधित्व करने वाले घोलप ने पिछले वर्ष सितंबर में शिवसेना (यूबीटी) के उपनेता पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया था।

यह भी पढ़ें: मराठा आरक्षण को लेकर फिर मुखर हुए जरांगे, किया नया ऐलान

यह भी पढ़ें | Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र द्वारा दिए गए कर का 50 प्रतिशत राज्य को वापस करे केंद्र

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घोलप ने उद्धव ठाकरे को बृहस्पतिवार को भेजे गए एक पंक्ति के पत्र में कहा कि उन्होंने ‘शिवसैनिक’ पद से इस्तीफा दे दिया है। घोलप ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह पत्र साझा किया। उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाओं का फिलहाल खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के बीड जिले में बंद शांतिपूर्ण, जानिए पूरा अपडेट

घोलप प्रत्यक्ष तौर पर पिछले वर्ष शिरडी लोकसभा क्षेत्र के लिए पार्टी के संपर्क प्रमुख के पद से हटाए जाने और पूर्व सांसद भाऊसाहेब वाकचौरे के शिवसेना (यूबीटी) में शामिल होने से नाखुश थे।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: उद्धव ठाकरे ने शिंदे सरकार पर लगायाआरोप, गिरोहों के बीच छिड़ गई लड़ाई

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि शिरडी लोकसभा सीट का संपर्क प्रमुख और क्षेत्र का एक प्रभावशाली नेता होने के नाते उन्हें आगामी आम चुनाव में वहां से टिकट मिलने की उम्मीद थी लेकिन वाकचौरे के आने के बाद शायद ऐसा संभव नहीं हो पाता।

घोलप 22-23 जनवरी को नासिक में संपन्न शिवसेना (यूबीटी) के सम्मेलन में शामिल भी नहीं हुए थे।

पिछले हफ्ते उन्होंने अपने समुदाय की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) द्वारा आयोजित एक बैठक में भाग लिया था। 










संबंधित समाचार