Lok Sabha Polls: मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- सभी वोटरों का अभिनंदन, वोटिंग का विश्व रिकॉर्ड बना
देश में लोकसभा चुनाव में वोटों की गिनती से पहले भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को दिल्ली में एक प्रेस वार्ता की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे कल मंगलवार को सामने आने वाले हैं। वोटों की गिनती से पहले सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में एक प्रेस वार्ता की। इस प्रेस वार्ता में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने देश के मतदाताओं का आभार जताया और वोटिंग से जुड़े कई दिलचस्प तथ्य देश के साथ साझा किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार 64 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने वोटिंग की। यह संख्या यह संख्या विश्व के 27 देशों के वोटर्स से पांच गुना ज्यादा है। इस बार देश ने मतदान का नया विश्व रिकार्ड बनाया है। इसके लिये सभी वोटरों का अभिनंदन।
चुनाव आयोग ने कहा कि देश की 31 करोड़ से अधिक महिलाओं ने मतदान किया। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिये सभी मतदाताओं को सलाम।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हम भारत के मतदाताओं को स्टैंडिंग ओवेशन देते हैं। हमने बुजुर्गों के घर जाकर उनका वोट लिया है। 85 वर्ष से ऊपर के उम्र वाले मतदाताओं ने घर बैठे वोट दिया। 1.5 करोड़ मतदान और सुरक्षा कर्मियों की आवाजाही के लिए 135 विशेष ट्रेनों, 4 लाख वाहनों और 1692 फ्लाट्स का इस्तेमाल किया गया।
यह भी पढ़ें |
Chief Election Commissioner: राजीव कुमार ने मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभाला, जानिये उनके जुड़ी खास बातें
राजीव कुमार ने कहा कि छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो पूरे देश में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। कोई ऐसा नहीं बचा जिसका हेलिकॉप्टर चेक न हुआ हो। चुनाव के दौरान 10 हजार करोड़ का अमाउंट पकड़ा गया, जो 2019 में जब्त किए गए मूल्य का लगभग 3 गुना अधिक है। इस तैयारी के पीछे दो साल की कड़ी मेहनत है। 603 करोड़ की शराब भी बरामद की गई।
उन्होंने कहा कि 68763 मॉनिटरिंग टीमें चुनाव की निगरानी में लगी थीं। भारतीय चुनाव की सफलता का विस्तार से जिक्र करते हुए सीईसी राजीव कुमार ने सबका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बड़े ब्रैंड से लेकर स्टार्टअप तक, सभी ने स्वेच्छा से योगदान किया।