Lok Sabha Polls: राजस्थान में आम चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, कई नेता होंगे BJP में शामिल
लोक सभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। राजस्थान के कई कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया है।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: विधान सभा चुनाव में हार के बाद लोक सभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। राजस्थान के कई कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया है।
कांग्रेस सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री लालचंद कटारिया समेत कई पूर्व मंत्री और कांग्रसी नेता कल यानी सोमवार को भाजपा में औपचारिक रूप से शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Polls: राजस्थान में कांग्रेस को झटका, लालचंद कटारिया समेत के 9 बड़े नेता BJP में शामिल
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल, इन जिलों में मिलेगा तेल
भाजपा का दामन थामने वाले अन्य नेताओं में गहलोत सरकार के पूर्व गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल, पूर्व विधायक विजयपाल मिर्धा, खिलाड़ी लाल बेरवा सहित कई कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल है।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को झटकाः गौरव वल्लभ के बाद इस दिग्गज नेता ने छोड़ा साथ, बीजेपी में हुए शामिल
ये सभी नेता कल सोमवार को एक समारोह में भाजपा की सदस्यता लेंगे।