Valentine Day 2021: वेलेंटाइन डे पर दिखना है खास, तो इस तरह खुद को करें तैयार

डीएन ब्यूरो

आप भी प्यार वाले दिन वेलेंटाइन डे पर खास दिखना चाहते हैं तो अपनाएं ये आसान और जरूरी टिप्स। जानें डाइनामाइट न्यूज़ पर

फरवरी महीना प्यार करने वालों का महीना

7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक के रूप में मनाया जाता है। फरवरी महीना प्यार करने वालों का महीना होता है। वेलेंटाइन डे को प्रेम दिवस के रूप में मनाया जाता है।

लुक्‍स पर भी ध्‍यान देने की जरूरत

अगर इस वैलेंटाइन डे आप अपने क्रश को प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो आपको खुद के लुक्‍स पर भी ध्‍यान देने की जरूरत है। ऐसे में यहां बताए जा रहे बहुत ही आसान ग्रूमिंग हैक्‍स।

फेस पर स्क्रब

डेट से पहले स्टाइलिश दिखने के लिए स्क्रब जरूर करें। फेस पर स्क्रब करने से डेड स्किन को आसानी से हटाया जा सकता है।

बियर्ड को स्टाइलिश लुक

बढ़ी हुई और बेतरतीब दिखती बियर्ड को स्टाइलिश लुक देने के लिए बियर्ड बाम या वैक्स का इस्तेमाल करें। यह आपकी बियर्ड को स्टाइलिश लुक देगा।

मिंट बेस्ड माउथ फ्रेशनर

आप अपने साथ मिंट बेस्ड माउथ फ्रेशनर कैरी कर सकते हैं। डेट पर ऐसा करने से आप बैड ब्रीद और फाउल स्मेल से बच सकते हैं।

कंसीलर

लड़कियों के साथ-साथ लड़के भी कंसीलर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन पर मौजूद हर तरह के काले दाग-धब्बे, डार्क स्पॉट्स, डार्क सर्कल और मुंहासे को छिपाने में मदद करता है।








संबंधित समाचार