LPG Leakage: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लगने से एक महिला की मौत, चार अन्य झुलसे
मैनपुरी जिला कोतवाली क्षेत्र के रमईहार में गैस सिलेंडर में रिसाव होने के कारण लगी आग से एक महिला की मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मैनपुरी: जिला कोतवाली क्षेत्र के रमईहार में गैस सिलेंडर में रिसाव होने के कारण लगी आग से एक महिला की मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गये।
पुलिस ने कहा कि घटना बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव रमईहार में हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार ने कहा कि अर्जुन घर में एलपीजी गैस सिलेंडर के रिसाव की समस्या को ठीक करने का प्रयास कर रहा था। उसके चूल्हा जलाते ही आग लग गई, जिसके कारण पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
उन्होंने बताया कि आग से अर्जुन, उसकी बहन कुंती (18), भाई विक्रम (15) नितिन (11) और मां माया देवी (53) झुलस गये।
अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए घटनास्थल पहुंचे और बचाव अभियान चलाया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां कुंती ने दम तोड़ दिया।
एसपी ने बताया कि क्षेत्र अधिकारी (नगर) संतोष कुमार सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सहित पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें सैफई में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इनमें से एक महिला कुंती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: मैनपुरी में दर्दनाक हादसा, आग में झुलसकर दो मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत
पुलिस ने बताया कि जिस घर में आग लगी थी उसके दो कमरे बुरी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।