LS Poll Last Phase Voting: आम चुनाव का अंतिम चरण शनिवार को, 57 सीटों पर होगी वोटिंग, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज मैदान में

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है, सातवें चरण के लिए आठ राज्यों की 57 सीटों पर शनिवार को मतदान होगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

57 सीटों पर शनिवार को होगी वोटिंग
57 सीटों पर शनिवार को होगी वोटिंग


नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है। सातवें  और अंतिमचरण के लिए कल शनिवार 1 जून को आठ राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा। 4 जून को नतीजे सामने आएंगे। आखिरी चरण में कुल 904 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी भी वाराणसी सीट से तीसरी बार मैदान में हैं। पिछले लोकसभा नतीजे की बात करें तो इन्हीं 57 सीटों पर भाजपा और एनडीए का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। आखिरी चरण में भी तब पार्टी ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली थी।

यह भी पढ़ें | Bihar Voting 7th Phase: आखिरी चरण में बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग जारी, मतदान केंद्रों पर ऐसा है नजारा

पिछले चुनाव में 57 सीटों में से भाजपा ने अपने दम पर 25 सीटें जीती थीं, वही अगर एनडीए के आंकड़े को जोड़ दिया जाए तो उसका आंकड़ा 32 सीटों तक पहुंच गया था। वही यूपीए को मात्र 9 सीटों से संतोष करना पड़ गया था, अन्य दल के खाते में 14 सीटें गई थीं।

किन-किन राज्यों में कितनी सीटों पर मतदान?: पंजाब 13, उत्तर प्रदेश 13, पश्चिम बंगाल 9, बिहार 8, ओडिशा 6, हिमाचल प्रदेश 4, झारखंड 3, चंडीगढ़ 1 कुल 57 सीटें

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Election Voting: 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान जारी, 9 केंद्रीय मंत्रियों, 2 पूर्व सीएम और पूर्व राज्यपाल की चुनावी किस्मत दांव पर

ये दिग्गज मैदान में

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डायमंड हार्बर सीट से अभिषेक बेनर्जी, हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कांग्रेस के सत्यपाल सिंह रायजादा, पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती, हिमाचल की मंडी सीट से भाजपा से कंगना रनौत और कांग्रेस से विक्रमादित्य सिंह, गोरखपुर से भाजपा के रवि किशन, पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और भोजपुरी कलाकार पवन सिंह शामिल हैं।










संबंधित समाचार