उत्तर प्रदेश में 36.37 फीसदी जबकि महराजगंज में सबसे अधिक 42 प्रतिशत मतदान
महराजगंज में एक बजे तक प्रदेश में सर्वाधिक मतदान हुआ है। एक बजे तक भी महराजगंज में सर्वाधिक 42 प्रतिशत मतदान हुआ है। प्रदेश की सभी 13 सीटों में से चंदौली में सबसे कम 34.20 प्रतिशत मतदान हुआ है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 36.80 तथा गोरखपुर में 38.16 प्रतिशत मतदान हो गया था।
महराजगंज: लोकसभा चुनाव 2019 यानी 17वीं लोकसभा के चयन के लिए सातवें और अंतिम चरण में आज पूर्वांचल के 11 जिले के 13 संसदीय क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है। प्रदेश की 13 सीटों पर मतदाता केंद्रों के बाहर अभी से लाइनों में लगे हैं।
39.85% voter turnout recorded till 1 pm: Bihar-36.20%, Himachal Pradesh- 34.47%, Madhya Pradesh-43.89%, Punjab-36.66%, Uttar Pradesh-36.37%, West Bengal- 47.55, Jharkhand-52.89%, Chandigarh-35.60% in #Phase7 of #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/TP6x09GFtu
— ANI (@ANI) May 19, 2019
दिन में एक बजे तक पूरे प्रदेश की सभी 13 सीटों पर 36.37 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहींं महराजगंज में नौ से 11 बजे तक प्रदेश में सर्वाधिक मतदान हुआ था। एक बजे तक भी महराजगंज में सर्वाधिक 42 प्रतिशत मतदान हो चुका है। चंदौली में सबसे कम 34.20 प्रतिशत मतदान हुआ। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 36.80 तथा गोरखपुर में 38.16 प्रतिशत मतदान हो गया था।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन उ.प्र. 2019 : संतावें चरण मतदान हेतु 11 जिलों में मतदान प्रतिशत 36.44% रहा।#DeshKaMahaTyohar #IndiaElections2019 #LokSabhaElections2019 #MyVoteMatters @ECISVEEP #SVEEP #GoVote #phase7 #VotingRound7 pic.twitter.com/WmIvGaidiY
यह भी पढ़ें | सात राज्यों की सभी 59 सीटों पर 10 बजे तक कुल 11% मतदान
— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) May 19, 2019
पूर्वांचल के 11 जिलों की ये 13 सीटें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव सुरक्षित, घोसी, मिर्जापुर, वाराणसी, बलिया, देवरिया, चंदौली, सलेमपुर और राबर्ट्सगंज हैं।
इनमें वाराणसी सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चंदौली सीट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, मिर्जापुर सीट पर केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, गाजीपुर सीट पर केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, गोरखपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी व फिल्म अभिनेता रवि किशन प्रमुख प्रत्याशी हैं।
गाजीपुर में बीएलओ को पीटा
गाजीपुर की सदर विधानसभा के कठवांमोड के चटाईपारा में मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर ग्रामीणों ने गुस्से में बीएलओ नंदलाल कुमार को पीटा। पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों ने बीएलओ को बचाया।
यह भी पढ़ें |
दोपहर 3 बजे तक कुल 46.52 फीसदी मतदान, देखें किस राज्य में कितनी वोटिंग
Kushinagar: Congress candidate from Kushinagar, RPN Singh casts his vote at a polling booth. #LokSabhaElections2019 #Phase7 #FinalPhase pic.twitter.com/3mRHPr5Pqj
— ANI UP (@ANINewsUP) May 19, 2019
यूपी के कुशीनगर में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने वोट डाला। वह कुशीनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं।
वहीं मिर्ज़ापुर में नरायनपुर के ग्राम बघेड़ी मतदान केंद्र के अंदर गैस सिलेंडर से आग लग गई। बूथ नम्बर 145, 146 पर बगल के कमरे में मतदान कर्मियो के लिए भोजन पकते समय हादसा, दमकल टीम मौके पर पहुंची।