LS Polls: दिल्ली के गांवों में AAP उम्मीदवारों की एंट्री 'बैन', पंचायत संघ ने क्यों लिया ये फैसला

डीएन ब्यूरो

ग्रामीणों के एक निकाय ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) पर बजट तैयार करने में उनसे सलाह नहीं लेने का सोमवार को आरोप लगाया और कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों को गांवों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

AAP उम्मीदवारों की एंट्री 'बैन
AAP उम्मीदवारों की एंट्री 'बैन


नयी दिल्ली: ग्रामीणों के एक निकाय ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) पर बजट तैयार करने में उनसे सलाह नहीं लेने का सोमवार को आरोप लगाया और कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों को गांवों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

महानगर के 360 गांवों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था ‘दिल्ली पंचायत संघ’ के बैनर तले लोगों के एक समूह ने निगम के वादे के मुताबिक बजट 2024-25 तैयार करने में उनसे सलाह न लेने को लेकर एमसीडी मुख्यालय पर एक ज्ञापन चिपकाया।

यह भी पढ़ें: सरकार के विकास कार्य नहीं रुकेंगे भले ही मुझे जेल भेज दिया जाए

यह भी पढ़ें | MCD की स्टैंडिंग कमिटी सदस्‍य के चुनाव में बवाल, AAP ने किया बहिष्कार

उन्होंने आठ फरवरी को सदन में पेश होने वाले बजट के लिए ग्रामीण निकाय द्वारा सुझाव नहीं लेने के लिए महापौर शैली ओबेरॉय के खिलाफ प्रदर्शन किया।

उसने दावा किया कि सोमवार को संपर्क करने पर महापौर ने उसके प्रतिनिधियों को मिलने का समय नहीं दिया।

यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी का केंद्र पर हमला

यह भी पढ़ें | शपथग्रहण के लिए AAP ने VIP लिस्ट की जारी, जानें कौन-कौन रहेंगे शामिल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निकाय ने एक बयान में कहा 'महापौर द्वारा ग्रामीणों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आम आदमी पार्टी को इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को गांवों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।'










संबंधित समाचार