पांचवें चरण में सात राज्यों की सभी 51 सीटों पर 62 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 71 सीटों पर वोटिंग संपन्न हो गई है। इस चरण में शाम 6 बजे तक 62 फीसदी मतदान हुआ। वोटिंग के इस आंकड़े में थोड़ा बदलाव हो सकता है क्योंकि बहुत से लोग शाम 6 बजे के बाद भी कतार में लगे हुए थे।
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर 62 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 74.32 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, शाम छह बजे तक बिहार में लगभग 57.76 फीसदी, मध्य प्रदेश में 64 फीसदी, राजस्थान में 63.69 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 57 फीसदी, झारखंड में 64.58 फीसदी और जम्मू एवं कश्मीर में 17.07 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
Total voter turnout in #Phase5 of #LokSabhaElection2019: 62.56% pic.twitter.com/EBqknfsgCN
यह भी पढ़ें | नीतीश ने ममता, अखिलेश से की मुलाकात, सर्वदलीय बैठक का रखा गया विचार
— ANI (@ANI) May 6, 2019
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश से 14, राजस्थान से 12, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल की सात-सात, बिहार की पांच, झारखंड की चार और जम्मू एवं कश्मीर की दो सीटों पर मतदान हुआ।
Here is the interim voter turnout today in #Phase5 of #LokSabhaElections2019. (Updated till 6 PM)
Download Voter Turnout App and see real-time Turnout Report: https://t.co/wVA1uVlL7B #GotInked #IndiaElections2019 pic.twitter.com/p9HHRJwDV7यह भी पढ़ें | महराजगंज में 5 बजे तक रिकॉर्ड तोड़ 61.2 प्रतिशत जबकि यूपी में कुल 47.21 फीसदी मत पड़े
— Election Commission #DeshKaMahatyohar (@ECISVEEP) May 6, 2019
वर्ष 2014 के चुनाव में इन 51 सीटों में से 39 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीत हासिल की थी। राजस्थान में 12, उत्तरप्रदेश की 14 सीटों में से 12, मध्य प्रदेश में सभी सात, बिहार में पांच में से तीन, झारखंड में सभी चार और जम्मू एवं कश्मीर की दो में से एक सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी।