UP Rain Alert: यूपी में बारिश के कहर से 19 लोगों की मौत, हजारों मकान पानी में डूबे, बिजली आपूर्ति ठप्प, जानिये ताजा स्थिति

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार रात से शुरू हुई बारिश से पूरी जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और बारिश संबंधित घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी में बारिश में कई क्षेत्र जलमग्न
यूपी में बारिश में कई क्षेत्र जलमग्न


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार रात से शुरू हुई बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और बारिश संबंधित घटनाओं में सोमवार देर रात तक 19 लोगों की मौत हो गई। कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई और हजारों मकान और दफ्तर कई फुट तक पानी में डूब गए।

राजधानी लखनऊ और उससे सटे बाराबंकी, हरदोई कानपुर, बहराइच और उन्नाव समेत करीब 22 जिलों में जोरदार बारिश हुई।
जानकारी के मुताबिक 13 लोगों की मौत अतिवृष्टि (अत्यधिक बारिश) के कारण हुई है, जबकि चार की मौत बिजली गिरने से और दो की डूबने से हुई। हरदोई में चार, बाराबंकी में तीन, प्रतापगढ़ और कन्नौज में दो-दो और अमेठी, देवरिया, जालौन, कानपुर, उन्नाव, संभल, रामपुर और मुजफ्फर नगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

रविवार रात से सोमवार देश शाम तक प्रदेश के 22 जिलों मुरादाबाद, संभल, कन्नौज, रामपुर, हाथरस, बाराबंकी, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, बहराइच, लखनऊ, बदायूं, मैनपुरी, हरदोई, फिरोजाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, कानपुर, सीतापुर, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी और फतेहपुर में 40 मिमी से अधिक बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें | यूपी में भारी बारिश से बड़ी तबाही, 40 से अधिक मौतें, सड़कें बनी तालाब, घर-घर घुसा पानी, जानिये हर अपेडट

वर्षा के कारण बाराबंकी शहर की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई और कई फीडर्स में पानी भर जाने की वजह से तड़के चार बजे बाधित हुई बिजली आपूर्ति देर शाम तक बहाल नहीं हो सकी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश के मद्देनजर सम्बन्धित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिए हैं कि जलभराव की स्थिति में जल निकासी के लिए प्रभावी प्रबंध किए जाएं। नदियों के जलस्तर की लगातार निगरानी की जाए। फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए, ताकि प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जा सके।

15 सितंबर तक अलर्ट

यह भी पढ़ें | यूपी: बारिश और बाढ़ बनी जानलेवा, अब तक 10 की मौत तो कई गांव बन गए टापू

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगामी 14 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है जबकि 17 तारीख तक हल्की बारिश जारी रहेगी। राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में भी 17 तारीख तक बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है। 15 सितंबर तक राज्य में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

राहत आयुक्त कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि बलिया, बाराबंकी, बदायूं, फर्रुखाबाद, कासगंज, खीरी, कुशीनगर, मऊ, मेरठ और मुजफ्फरनगर जिलों में दस जिलों की 19 तहसीलें बाढ़ से प्रभावित हैं। 173 गांव और 55,982 की आबादी प्रभावित हुई है।










संबंधित समाचार