देखिये, रायबरेली रेल हादसे पर क्या बोले एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार
रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से मौके पर अभी भी हाहाकार मचा हुआ है। अब तक 5 यात्रियों की मौत की खबर है। इस रेल हादसे को लेकर यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने लखनऊ में डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत की, पढ़िये क्या बोले एडीजी..
लखनऊ: बुधवार की सुबह रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 यात्रियों की मौत हो गयी जबकि कई लोग घायल हो गये हैं। यह हादसा ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरने के कारण हुआ।
Raebareli: 5 died, several injured after 6 coaches of New Farakka Express train derailed 50 m from Harchandpur railway station this morning. More details awaited.
— ANI UP (@ANINewsUP) October 10, 2018
इस रेल हादसे को लेकर यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने लखनऊ में डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिये गये हैं।
यह भी पढ़ें |
यूपी रेल हादसे में बढ़ी मृतकों की संख्या, देखिये क्या बोले रेल मंत्री
Drones & long-range cameras are being used to monitor the situation at the site of incident: Anand Kumar, ADG Law & Order, on New Farakka Express Train derailment near Harchandpur railway station this morning. #Raebareli pic.twitter.com/KqkEe0Y6OX
— ANI UP (@ANINewsUP) October 10, 2018
यह भी पढ़ें: यूपी रेल हादसे में बढ़ी मृतकों की संख्या, देखिये क्या बोल रेल मंत्री
उन्होंने कहा कि अब तक पांच लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है और कुछ लोग घायल है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: यूपी पुलिस ने आईएसआई एजेंट को पाकिस्तानी मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार
घायलों को इलाज के लिये तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रशासन पूरे ऑपरेशन में जुटा हुआ है।