लखनऊ के मरीज अब एयर एंबुलेंस से पहुंच सकेंगे दिल्ली-मुंबई
प्रदेश के मरीजों की जिंदगी से अब खिलवाड़ नहीं होगा। तय समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण जान गंवाने वाले मरीजों के लिए अब लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान करने जा रहा है एक नई शुरुआत। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
लखनऊः प्रदेश में इलाज के अभाव में जहां मरीज दम तोड़ देते थे, अब ऐसा नहीं होगा। लखनऊ स्थित लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान बहुत जल्द एयर एंबुलेंस की सुविधा देने वाला है। इससे मरीज अब दिल्ली के एम्स समेत मुंबई व दूसरे महानगरों में अपना इलाज करवा सकेंगे।
वहीं उन्हें आपातकालीन स्थिति में यहां से रेफर कर एयर एंबुलेंस के जरिए दूसरे देश के बड़े अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा जाएगा जिससे मुश्किल समय में उन्हें शीघ्र इलाज मिलने से न सिर्फ उनका बहुमूल्य जीवन बचाया जा सकेगा बल्कि इससे उन्हें जीवन जीने की नई प्रेरणा मिलेगी।
यह भी पढ़ेंः OMG! महिला ने 4 बच्चों को दिया जन्म, सुनकर रह गए ना दंग
लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कैसे मिलेगा मरीजों को एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ
1.2006 में स्थापित हुआ डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान उत्तर प्रदेश में एक आयुर्विज्ञान संस्थान और मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल है।
2. एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत करने वाला यह प्रदेश का पहला सरकारी संस्थान बन जाएगा जिससे मरीजों को तय समय पर इलाज मिल पाएगा और उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट, डायलिसस समेत दूसरी बीमारियों के इलाज के लिए आपातकाल के दौरान महानगरों के बड़े अस्पतालों में रैफर किया जा सकेगा।
3. लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का न्यू कैंपस शहीद पथ पर बनाया जाएगा। सरकार ने इस कैंपस के लिए 20 एकड़ जमीन व इसे बनाने के लिए आने वाली लागत के लिए बजट मुहैया करवा दिया है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीज के इलाज में आयुष पद्धति को किया जायेगा शामिल
4. 500 बेड के इस सुपर स्पेशियलिटी के निर्माण के लिए 600 करोड़ का बजट तय किया गया है।
5. पहले इसे 8 मंजिला बनाने की योजना थी लेकिन अब इसमें संसोधन कर इसे 10 मंजिला कर दिया गया है।
6. इसी बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर हेलीपैड बनाया जाएगा। यहीं से मरीजों को एक जगह से दूसरी जगह पर लाया ले जाया जाएगा।
7. निदेशक डॉ. दीपक मालवीय ने मीडिया को बताया हैं कि इस भवन के ऊपर हेलीपैड बनाने की मंजूरी शासन से मिल चुकी है।
यह भी पढ़ेंः पनीर खाने से पहले पढ़ें यह रिपोर्ट..रिसर्च में सामने आईं कई नई बातें
8. अब बात हैलीपैड के बाद एयर एंबुलेंस की करें तो इसके लिए निजी कंपनियों से बातचीत की जा रही है। मरीजों को सस्ती और सुलभ सुविधा मिल सके इसके लिए ऐसी कंपनी से करार किया जाएगा जो मरीजों को इसमें रियायत बरतेगी।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: लखनऊ के केजीएमयू को भी इलाज की जरूरत, उठने लगा मरीजों का भरोसा
इन सुविधाओं से आएगी मरीजों के चेहरों पर मुस्कान
1. लोहिया संस्थान में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा वर्तमान में मरीजों को मिल रही है। जिससे उन्हें इसके लिए दिल्ली व मुंबई जैसे महानगरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
2. यहां बने नए अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट की भी जल्द शुरुआत की जाएगी।
3. एयर एंबुलेंस की शुरुआत होने से न सिर्फ इन मरीजों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाएगा बल्कि इससे प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।
4. प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्र व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न सिर्फ प्रदेश का बल्कि भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। लेकिन खिलाड़ियों को लगने वाली चोटों से न सिर्फ उनका करियर प्रभावित होता है बल्कि उन्हें इलाज नहीं मिलने से वे भी दर- दर भटने को मजबूर रहते हैं।
इसी को देखते हुए अब यहां पर स्पोर्ट इंजरी मेडिसिन समेत विशिष्ट सेवाओं के 10 अन्य विभागों की शुरुआत की जाएगी।