लखनऊ: JP की जयंती पर आधी रात JPNIC पहुंचे अखिलेश, एंट्री नहीं मिलने पर हुआ जबरदस्त हंगामा
संपूर्ण क्रांति के नायक लोकनायक जय प्रकाश नारायण की शुक्रवार यानी आज (11 अक्टूबर) जयंती है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गुरुवार रात जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) पहुंचे। उन्होंने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रवेश रोकने के लिए इसके मुख्य द्वार को टिन की चादरों से ढक दिया। 11 अक्टूबर को जयप्रकाश नारायण (Jayaprakash Narayan) की जयंती है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दरअसल समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव गुरुवार देर रात अचानक गोमतीनगर स्थित JPNIC यानी जय प्रकाश नारायण सेंटर पहुंचे।
आज यहां सपा ने जेपी को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम भी रखवाया था। मगर प्रशासन से इसकी अनुमति सपा को नहीं दी। ऐसे में अखिलेश यादव देर रात ही जेपी सेंटर के गेट पर पहुंच गए। ऐसे में जब अखिलेश यादव अचानक गेट पर पहुंचे तो हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें |
Jai Prakash Narayan: अखिलेश यादव ने CM नीतीश कुमार से की ये अपील
जानकारी के अनुसार लखनऊ पुलिस ने JPNIC को बैरिकेडिंग से ढक दिया है और पुलिस फ़ोर्स को तैनात कर दिया। रोड पर भारी बैरिकेडिंग कर दी गई है, जिससे कोई गेट तक ना पहुंच पाए।
लखनऊ से बड़ी खबर
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 11, 2024
➡️सपा प्रमख अखिलेश यादव के आवास पर भारी पुलिस बल
➡️पुलिस ने आवास से बाहर न निकलने की व्यवस्था की है
➡️10:00 बजे JPNIC पर अखिलेश यादव का कार्यक्रम है
➡️JPNIC सेंटर आस-पास चारों ओर लगे टीन की शेड
➡️समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर भी बैरिकेडिंग #UttarPradsh… pic.twitter.com/V3ldDK3oEj
बता दें कि पिछली बार भी अखिलेश यादव को जेपी जयंती के मौके पर जेपी सेंटर में एंट्री नहीं मिली थी। इसके बाद सपा मुखिया जेपी सेंटर की दीवार फांदकर जेपी सेंटर के अंदर पहुंच गए थे।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठी
अखिलेश यादव के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस बार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को रोकने के लिए उनके घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और बैरिकेडिंग लगा दी गई है। पुलिस की पूरी कोशिश है कि कोई भी जेपी सेंटर के गेट पर नहीं पहुंच पाए।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/