UP: अन्नदाताओं के सम्मान में अखिलेश यादव का ऐलान- सपा और सहयोगी पार्टियां कल जलाएंगी ‘किसान स्मृति दीप’
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा में गत दिनों मारे गये किसानों की स्मृति समेत सभी अन्नदाताओं के सम्मान में समाजवादी पार्टी और सहयोगी दलों द्वारा कल यूपी में ‘किसान स्मृति दीप’ जलाएं जाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के सभी लोगों, किसानों और पार्टी के शुभचिंतकों से कल यानि 3 अक्टूबर को राज्य में ‘किसान स्मृति दीप’ जलाने की अपील की है। अखिलेश यादव की इस अपील पर समाजवादी पार्टी समेत सभी सहयोगी दलों और किसानों द्वारा कल राज्य में ‘किसान स्मृति दीप’ जलाने की तैयारियां जोरों पर है। इस मौके पर सपा द्वारा भाजपा पर भी हमला बोला जाएगा।
अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी हिंसा में गत दिनों मारे गये किसानों की स्मृति में ‘लखीमपुर किसान स्मृति दिवस’ मनाने और सभी अन्नदाताओं के सम्मान में यूपी में ‘किसान स्मृति दीप’ जलाने की अपील की है। इसके साथ ही अखिलेश ने इस मौके पर सपा समेत सभी सहयोगी दलों से जनता को भाजपा की क्रूरता की याद दिलाने की भी अपली की है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी विधान सभा चुनाव से पहले विभिन्न दलों में मची भगदड़, तमाम बडे़ नेता सपा में शामिल
उप्र के समस्त निवासियों, किसानों के शुभचिंतकों और सपा व अन्य सहयोगी पार्टियों से अपील है कि अब से हर महीने की 3 तारीख को ‘लखीमपुर किसान स्मृति दिवस’ मनाएं और लोगों को भाजपा की क्रूरता की याद दिलाएं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 1, 2021
इस 3 नवंबर को सब ‘किसान स्मृति दीप’ जलाएं और अन्नदाताओं का मान बढ़ाएं!
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा इस संबंध में कल एक ट्विट भी किया गया, जिसमें उन्होंने लिखा “उप्र के समस्त निवासियों, किसानों के शुभचिंतकों और सपा व अन्य सहयोगी पार्टियों से अपील है कि अब से हर महीने की 3 तारीख को ‘लखीमपुर किसान स्मृति दिवस’ मनाएं और लोगों को भाजपा की क्रूरता की याद दिलाएं। इस 3 नवंबर को सब ‘किसान स्मृति दीप’ जलाएं और अन्नदाताओं का मान बढ़ाएं!”
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: UP में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ सपा ने भाजपा सरकार को घेरा