अनूप चंद्र पांडे होंगे यूपी के नये मुख्य सचिव
यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ की 'गुड बुक' में शामिल 1984 बैच के आईएएस अफसर अनूप चंद्र पांडे राज्य के नये मुख्य सचिव होंगे। वह 1 जुलाई को अपना कार्यभार संभालेंगे। पूरी खबर..

लखनऊ: कई विभागों के मुखिया रह चुके 1984 बैच के आईएएस अफसर अनूप चंद पांडे यूपी के नये मुख्य सचिव होंगे। मौजूदा मुख्य सचिव राजीव कुमार 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। अनूप चंद पांडे उनके स्थान पर 01 जुलाई को अपना औपचारिक कार्यभार ग्रहण करेंगे।
Big Breaking: Senior IAS Anup Chandra Pandey will be new Chief Secretary of Uttar Pradesh pic.twitter.com/BB35fVL2c0
यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
— Manoj TibrewalAakash (@Manoj_Tibrewal) June 27, 2018
अनूप चंद पांडे वर्तमान समय में औद्योगिक विकास के अध्यक्ष भी हैं। यूपी में पहली बार आयोजित किये गये इनवेस्टमेंट समिट में पांडे ने महत्वपूर्ण जिम्मदारी निभाई थी।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: यूपी के नये मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE
अनूप चंद्र पांडे राज्य उन अधिकारियों में शामिल हैं जो यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ की 'गुड बुक' में शामिल हैं।