UP Graduation Grading System: यूपी में ग्रेजुएशन परीक्षाओं को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, कॉलेजों में ग्रेडिंग सिस्टम होगा लागू , जानिये इसके मायने

डीएन ब्यूरो

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में ग्रेजुएशन परीक्षाओं में बड़ा बदलाव लाने का फैसला किया है। यूपी की ग्रेजुएशन परीक्षाओं में अब ग्रेडिंग सिस्टम लागू किया जायेगा। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये यूपी सरकार के इस आदेश के मायने

यूपी की ग्रेजुएशन परीक्षाओं में ग्रेडिंग सिस्टम होगा लागू (फाइल फोटो)
यूपी की ग्रेजुएशन परीक्षाओं में ग्रेडिंग सिस्टम होगा लागू (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में शैक्षिक सुधारों की दिशा में एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के बाद यूपी के कॉलेजों में ग्रेजुएशन की परीक्षाओं को लेकर बदलाव किया जा रहा है। यूपी में ग्रेजुएशन में ग्रेडिंग सिस्टम लागू होगा। सरकार का कहना है कि छात्रों में परीक्षा के तनाव को देखते हुए यह बदलाव किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के हुई बड़ी बैठक के बाद ग्रेजुएशन की परीक्षाओं में ग्रेडिंग सिस्टम लागू करने के निर्देश जारी किए गए। ग्रेडिंग सिस्टम को शैक्षणिक वर्ष 2023 से ही लागू कर द‍या जाएगा। सभी राज्य विश्वविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों में बीए, बीकॉम और बीएससी में अब ग्रेडिंग के जरिए ही अंक मिलेंगे। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, प्रदेश के 822 ब्लॉकों में नियुक्त होंगे लोक कल्याण मित्र

उत्तर प्रदेश के कालेजों में नई व्‍यवस्‍था लागू होने के बाद अब ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को अंकों की जगह ग्रेड दिए जाएंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने तीन यूजी कोर्स – बीए, बीएससी और बीकॉम के लिए 10-बिंदु वाला ग्रेडिंग सिस्‍टम को लागू किया है। 

नये सिस्टम के तहत हर लिखित और प्रयोगात्मक परीक्षा का पास पर्सेंटेज 33 फीसदी ही रहेगा। यानी आंतरिक मूल्यांकन 25 अंक का और यूनिवर्सिटी की परीक्षा का अंक 75 होगा।

यह भी पढ़ें | ओमप्रकाश राजभर ने किया भागीदारी संकल्प मोर्चे का गठन, यूपी में सरकार बनाने का किया दावा

यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अगले सत्र से हाईस्कूल की परीक्षा नए पैटर्न पर करवाएगा। इसके अलावा, साल 2025 में इंटरमीडिएट में भी परीक्षा का नया पैटर्न प्रोग्राम लागू होगा। 










संबंधित समाचार