Bird Flu in UP: देवरिया में मृत पक्षियों में मिला बर्ड फ्लू का वायरस, जालौन में मृत मिले 32 कौए, प्रशासन सतर्क

डीएन ब्यूरो

बर्ड फ्लू के बढते खतरे के बीच उत्तर प्रदेश के देवरिया में भी कुछ पक्षियों में बर्ड फ्लू का वायरस मिला है। प्रशासन ने बर्ड फ्लू के मद्देनजर निगरानी बढ़ा दी है। पढिये, ताजा अपडेट

पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी
पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी


लखनऊ: पक्षियों में बर्ड फ्लू का खतरा लगातार मंडराता जा रहा है। अब तक देश के आधा दर्जन से अधिक राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें उत्तर प्रदेश भी शामिल हैं। कानपुर समेत कुछ क्षेत्रों के बाद अब देवरिया के पक्षियों में बर्ड फ्लू मिलने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा जालौन समेत कुछ जिलों में पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी है। पक्षियों के मृत मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट है और निगरानी बढ़ाने के साथ ही मामले की जांच में जुटा हुआ है। 

देवरिया में कुछ कौए और बगुले मृत पाये गये थे। इन मृत पक्षियों की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। देवरिया के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. विकास साठे ने कहा कि जिले के तीन स्थानों पर मृत पाए गए कौए और बगुला में एवियन इंफ्लूएंजा वायरस की पुष्टि हुई है। 

यह भी पढ़ें | Bird Flu in UP: यूपी में बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, लखनऊ जू भी बंद, कानपुर जू की सभी पक्षियों को मारने के निर्देश

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) बरेली में जांच के लिये भेजे गये छह कौए और बगुला की रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, जिसके बाद जिले में पोल्ट्री फार्म और प्रवासी पक्षियों की निगरानी बढ़ा दी गई है। प्रशासन मामले पर नजर बनाये हुए है और इसके लिये जरूरी उपाय किये जा रहे हैं। 

देवरिया के अलावा जालौन में एट क्षेत्र के ग्राम बिलांया में शनिवार को 32 कौए मृत मिले। इनके अलावा कुछ ऐसी पक्षियां भी मिली, जो कुछ उडऩे में असमर्थ थी। सूचना के बाद पशुपालन विभाग की टीम गांव पहुंची। प्रशासन ने फिलहाल यहां मृत मिले कौओं में बर्ड फ्लू की आशंका से इन्कार किया और सैंपल लेकर सभी को दफन करा दिया। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: अस्‍पताल में डॉक्‍टरों की लापरवाही से मासूम की मौत, परिजनों का हंगामा

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कानपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, औरैया, इटावा, फतेहपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, उन्नाव और कानुपर देहात में कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि इन जिलों में कुछ पक्षियों के मौत की खबर सामने आयी थी लेकिन अभी तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है।










संबंधित समाचार