यूपी के राज्य सभा चुनाव में नया ट्विस्ट, भाजपा ने अनिल अग्रवाल को बनाया 9वां उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश के राज्य सभा चुनाव में नया ट्विस्ट आ गया है। भाजपा ने सभी को विरोधी पार्टियों के झटका देते हुए अपना 9वां उम्मीदवार भी मैदान में उतार दिया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्य सभा चुनाव में नया ट्विस्ट आ गया है। भाजपा ने सभी विरोधी पार्टियों के झटका देते हुए अपना 9वां उम्मीदवार भी मैदान में उतार दिया है। भाजपा की तरफ से अनिल अग्रवाल ने 9वें उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर लिया है।
भाजपा ने पहले 8 उम्मीदवारों की घोषणा की थी लेकिन नामांकन के दिन अंतिम मौके पर अनिल अग्रवाल के नाम की घोषणा कर सबको चौंका दिया है। अब 9वीं सीट पर होने वाला चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है, इससे विपक्ष व बसपा के सयुंक्त उम्मीदवार की मुश्किलें बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें |
Rajya Sabha Election: लखनऊ में भाजपा के आठ उम्मीदवारों ने किया राज्यसभा के लिए नामांकन
यूपी में राज्य सभा की कुल दस सीट है, जिनमे से भाजपा ने कल देर शाम अपने 8 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। अन्य दो सीटों पर सपा की तरफ से उम्मीदवार जया बच्चन और बसपा की तरफ से भीमराव अंबेडकर का नाम सामने था। लेकिन आज अंतिम क्षणों में भाजपा ने 9वीं सीट पर भी अपने उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया है, इससे भीमराव अंबेडकर की मुश्किलें बढ़ सकती है ।
यह भी पढ़ें |
यूपी में राज्य सभा चुनाव की मतगणना पर ब्रेक, चुनाव आयोग से नहीं मिली हरी झंड़ी